कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के चलते यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सुपर स्पेशियलिटी विंग को चालू करने के लिए जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ को निर्देश दिए हैं. ऐसे में अस्पताल को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कोटा में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं.
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में फिर होगा कोरोना का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जगह नहीं है. ऐसे में मरीजों को असुविधा हो रही है, जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं. हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने मंत्री शांति धारीवाल को इस समस्या से अवगत कराया था. साथ ही बताया था कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 284 बेड है, इसके अलावा वेंटिलेटर, सेंट्रलाइज एयर कंडीशन और पूरी सुविधाएं हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में कोविड-19 हॉस्पिटल के तौर पर संचालित था, लेकिन मरीज कम हो जाने के चलते इसे खाली करवा दिया गया था. वापस मरीज बढ़ने पर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को चालू करवाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1166 नए मामले आए सामने, 13 की मौत
बता दें कि कोरोना संक्रमण कम होने पर राज्य सरकार ने आदेश पारित कर 7 जुलाई को सुपर स्पेशियलिटी विंग को खाली कर पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था. इस पर मंत्री धारीवाल ने जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ को निर्देश दिए हैं. मंत्री धारीवाल के निर्देश के बाद कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मरीजों को भर्ती की तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए हैं.