राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में सिर्फ दो दिनों के लिए ही बची है कोरोना वैक्सीन की डोज, सप्लाई नहीं होने पर बंद होगा अभियान

कोटा में महज 30 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है. यह डोज भी महज 2 दिनों के लिए ही बची है. ऐसे में कई ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन अभियान प्रभावित हुआ है और सरकार ने वहां से अपने कदम पीछे हटाए हैं. अगर अगले दो दिनों में वैक्सीन की खेप कोटा जिले को नहीं मिलती है, तो वैक्सीनेशन अभियान जिले में बंद हो सकता है.

Kota news, Kota corona virus
कोटा में सिर्फ दो दिनों के लिए ही बची है कोरोना वैक्सीन की डोज

By

Published : Apr 10, 2021, 8:51 PM IST

कोटा.कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान पूरे देश भर में चल रहा है. ईटीवी भारत ने इस संबंध में कोटा जिले की वैक्सीन उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया तो सामने आया कि महज 30 हजार डोज ही कोटा जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है. यह डोज भी महज 2 दिनों के लिए ही बची है. ऐसे में कई ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन अभियान प्रभावित हुआ है और सरकार ने वहां से अपने कदम पीछे हटाए हैं. अगर अगले दो दिनों में वैक्सीन की खेप कोटा जिले को नहीं मिलती है, तो वैक्सीनेशन अभियान जिले में बंद हो सकता है. खुद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने इस बात की पुष्टि की है.

कोटा में सिर्फ दो दिनों के लिए ही बची है कोरोना वैक्सीन की डोज

2 लाख 75 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कोटा जिले में अब तक 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुकी है. इसके लिए पूरे शहर की सामाजिक संस्थाएं सरकारी ऑफिसों और अन्य संस्थाओं को भी आग्रह किया हुआ है कि वह कोविड-19 से बचाव के कैंप लगाएं. शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया. बाद में फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगी थी. इसके बाद जिन्हें बीमारियां थी और 60 से ज्यादा उम्र के लोग हैं.

यह भी पढ़ें-हड़ताल: राजस्थान में VAT कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप बंद, सरकार को 34 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा

5 लाख 88 हजार लोगों को लगनी वैक्सीन

कोटा जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक वर्तमान में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्देश सरकार ने दिए हुए हैं. ऐसे में 5 लाख 28 हाजर लोगों को वैक्सीनेट अब तक करना है. इसके लिए 25 अप्रैल तक हमने लक्ष्य निश्चित किया है. अगर सरकार कम उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के निर्देश दे देती है, तो यह टारगेट बढ़ जाएगा और उन लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए अभियान हम छेड़ देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details