कोटा.हमारे बड़े बुजुर्ग कहते आए है कि इंसान को मरने के बाद केवल दो गज जमीन ही नसीब होती है, लेकिन आज यह बात गलत साबित होती नजर आ रही है, क्योंकि कोटा में कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत हो गई. जिसे दफनाने के लिए जब जिला प्रशासन कैलाशपुरी कब्रिस्तान ले गया तो, वहां के स्थानीय निवासियों ने शव को दफनाने से मनाकर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान संघन बस्ती के बीच में हैं, जिससे वहां रह रहे लोगों में भी संक्रमण फैल सकता है.
प्रोटोकॉल का दिया हवाला
जिसके बाद प्रशासन शव को दफनाने के लिए आरकेपुरम कब्रिस्तान में लेकर गए, लेकिन वहां पर कब्रिस्तान कमेटी ने चट्टाने होने से गहरी कब्र नहीं खुदने का हवाला देते हुए शव को दफन करने से मनाकर दिया. साथ ही कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना मृत को 8 फिट गहरी कब्र में दफनाने का नियम है, लेकिन आरकेपुरम कब्रिस्तान में चट्टाने होने से इतना गहरा खोदना मुश्किल है.