राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: रैंडम सैंपलिंग के साथ कोरोना जांच ने पकड़ी रफ्तार, 6 दिनों में मेडिकल कॉलेज पहुंचे 4100 नमूने - मेडिकल कॉलेज पहुंचे 4100 नमूने

कोटा शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में कोरोना वायरस के मरीज भी ज्यादा सामने आ रहे हैं. बीते 6 दिनों में करीब 4100 नमूने कोटा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पहुंचे हैं. हालांकि ऐसे नमूने करीब 300 के आस-पास ही बताए जा रहे हैं.

kota news, random sampling, कोटा न्यूज, रेंडम सैंपलिंग
रेंडम सैंपलिंग के साथ कोरोना जांच ने पकड़ी रफ्तार

By

Published : May 15, 2020, 3:57 PM IST

कोटा. शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में कोरोना वायरस के मरीज भी ज्यादा सामने आ रहे हैं. बीते 6 दिनों में करीब 4100 नमूने कोटा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पहुंचे हैं, इनमें से कुछ नमूने उन मरीजों के भी हैं, जो कि मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी रिपीट जांच की गई थी.

रेंडम सैंपलिंग के साथ कोरोना जांच ने पकड़ी रफ्तार

हालांकि ऐसे नमूने करीब 300 के आस-पास ही बताए जा रहे हैं, लेकिन नए 86 मरीज बीते 6 दिनों में सामने आए हैं. यह पॉजिटिव मरीज कोटा के साथ बारां जिले के भी है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि अब टेस्टिंग का काम उनके जिम्मे आ गया है. ऐसे में वो रोज 1000 नमूनों की जांच करेंगे. उन्होंने कहा, कि अभी उनके पास 1600 के करीब वीटीएम है और लगातार वीटीएम मंगवाए जा रहे हैं ताकि नमूने लिए जा सकें और उन्हें मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.

पढ़ेंःकोटा: 24 घंटे में कोरोना के 28 मामले, एक ही परिवार के 14 लोग संक्रमित

कोटा में बीते दिनों नमूने कम लेने का मामला मंत्री शांति धारीवाल के सामने भी पूछा था, जिसके बाद उन्होंने रोज 900 से ज्यादा नमूने लेने के निर्देश दिए थे, इसी क्रम में कोटा में नमूने ज्यादा लिए जा रहे हैं. साथ ही रेंडम सेंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. जिससे अनुमान लगाया जा सके कि संक्रमण किन-किन इलाकों में पहुंचा है.

कोटा में एक दिन में ही कोरोनावायरस का महाविस्फोट हुआ है....

दरअसल, एक दिन में 49 केस पॉजिटिव सामने आ गए हैं. जिसमें से 28 सुबह की पारी में सामने आए थे. इसके अलावा 20 मरीज दोपहर में पॉजिटिव सामने आए हैं, इनको मिलाकर कोटा का आंकड़ा 318 पर पहुंच गया है.

6 दिनों में मेडिकल कॉलेज पहुंचे 4100 नमूने

मेडिकल कॉलेज ने जांचे 16 हजार से ज्यादा नमूने...

कोटा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में 40 दिनों में करीब 16000 नमूनों की जांच हो चुकी है. इनमें कोटा के अलावा बारां और बूंदी के भी नमूने शामिल है, जबकि बीते 6 दिनों में ही 4000 से ज्यादा नमूने मेडिकल कॉलेज में पहुंचे हैं.

पढ़ेंःस्पेशलः घर पहुंचने की जिद ने छोटे कदमों से नाप दी 400 किमी. की दूरी...फिर भी मंजिल अभी दूर

सीएमएचओ डॉ. बीएस कमर के अनुसार 20 टीमें सैंपल कलेक्शन के लिए लगाई हुई है. जिसमें 10 बैकअप में रहती है और 10 टीमें फील्ड में काम करती है. एक टीम के दो ग्रुप बनाए हुए हैं, जिनको 70 नमूने लेने हैं. ऐसे में रोजाना 700 सैंपल ले रहे हैं. इसके अलावा पॉजिटिव मरीज आने पर भी टीम भेजकर नमूना कलेक्शन करवा रहे हैं. साथ ही जो इंस्टिट्यूट पर नमूने होते हैं वह अलग हैं.

दिन- नमूने रिपोर्ट - पॉजिटिव मरीज

  • 09 मई 954 17
  • 10 मई 923 09
  • 11 मई 582 05
  • 12 मई 641 05
  • 13 मई 702 01
  • 14 मई 901 49

ABOUT THE AUTHOR

...view details