कोटा. शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में कोरोना वायरस के मरीज भी ज्यादा सामने आ रहे हैं. बीते 6 दिनों में करीब 4100 नमूने कोटा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पहुंचे हैं, इनमें से कुछ नमूने उन मरीजों के भी हैं, जो कि मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी रिपीट जांच की गई थी.
हालांकि ऐसे नमूने करीब 300 के आस-पास ही बताए जा रहे हैं, लेकिन नए 86 मरीज बीते 6 दिनों में सामने आए हैं. यह पॉजिटिव मरीज कोटा के साथ बारां जिले के भी है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि अब टेस्टिंग का काम उनके जिम्मे आ गया है. ऐसे में वो रोज 1000 नमूनों की जांच करेंगे. उन्होंने कहा, कि अभी उनके पास 1600 के करीब वीटीएम है और लगातार वीटीएम मंगवाए जा रहे हैं ताकि नमूने लिए जा सकें और उन्हें मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.
पढ़ेंःकोटा: 24 घंटे में कोरोना के 28 मामले, एक ही परिवार के 14 लोग संक्रमित
कोटा में बीते दिनों नमूने कम लेने का मामला मंत्री शांति धारीवाल के सामने भी पूछा था, जिसके बाद उन्होंने रोज 900 से ज्यादा नमूने लेने के निर्देश दिए थे, इसी क्रम में कोटा में नमूने ज्यादा लिए जा रहे हैं. साथ ही रेंडम सेंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. जिससे अनुमान लगाया जा सके कि संक्रमण किन-किन इलाकों में पहुंचा है.
कोटा में एक दिन में ही कोरोनावायरस का महाविस्फोट हुआ है....