राजस्थान

rajasthan

जब JEE परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव...

By

Published : Sep 1, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 5:02 PM IST

कोटा में आज यानी मंगलवार को JEE की परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षा केंद्र पर एक कोरोना संक्रमित छात्रा भी एग्जाम देने पहुंच गई, लेकिन एनटीए के जरिए छात्रा को यह सूचना दी गई कि वो बाद में परीक्षा देगी.

जेईई परीक्षा का आयोजन, JEE exam conducted
जेईई परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी

कोटा. देशभर में 1 सितंबर से जेईई की परीक्षा शुरू हो गई है. 1 सितंबर को केबी-आर्क और बी-प्लानिंग की ही परीक्षा देशभर के 224 केंद्रों पर आयोजित हो रही है. कोटा के रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है.

जेईई परीक्षा देने कोरोना संक्रमित छात्रा पहुंची

वहीं, परीक्षा हाल में जाते वक्त एक कोरोना संक्रमित छात्रा भी परीक्षा देने पहुंच गई. छात्रा ने इस बात की जानकारी सेंटर पर मौजूद स्टाफ को दी. जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी परीक्षा के लिए लगाए गए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑब्जर्वर प्रोफेसर एके त्रिवेदी को दी गई.

पढ़ेंःJEE-NEET परीक्षा अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, जयपुर में मिलेगा फ्री ट्रांसपोर्ट, LOCKDOWN भी नहीं होगा लागू

इसके बाद एनटीए के जरिए छात्रा को यह कहकर वापस लौटाया गया है कि वह बाद में परीक्षा देगी. सेंटर के मालिक नरेश गुप्ता का कहना है कि एनटीए ऑब्जर्वर प्रोफेसर एके त्रिवेदी ने बताया है कि छात्रा का 6 सितंबर के बीच कभी भी एग्जाम करवाया जा सकेगा. उसके लिए पूरी तैयारी भी रखी जाएगी.

पढ़ेंःJEE Mains Exam: कोटा में 2 सेंटर पर मंगलवार से परीक्षा, अभ्यर्थी और परिवीक्षक नहीं करेंगे एक दूसरे को टच

परीक्षा सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गई है. रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे से दिया गया था. दो पारी में परीक्षा आयोजित की जा रही है. सुबह 9 से 12 और दोपहर में 3 से 6. परीक्षार्थी सुबह जल्दी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लग गए थे. साथ ही परीक्षा को पूरी एनडीए की गाइडलाइन की पालना करते हुए करवाया जा रहा है. परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करवा कर ही अंदर एंट्री दी जा रही है. साथ ही अन्य सावधानियां भी उन्हें बरतने के लिए कहा गया है. हालांकि, विद्यार्थी कोरोना वायरस के चलते डरे हुए जरूर हैं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details