कोटा.कोटा के मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. इसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जो कि इंद्रा मार्केट का निवासी था. उसने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के कोविड- 19 आईसीयू में दम तोड़ा है. इस मृतक को मिलाकर कोटा में कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार मरीज को 26 अप्रैल को गंभीर अवस्था में ही परिजन मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में लेकर आए थे. जहां पर लाते ही उसे आईसीयू में भर्ती करवा दिया गया. इसके बाद उसके स्वाब का नमूना लेकर कोविड- 19 टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट आज सुबह आई. इसमें बुजुर्ग के पॉजिटिव होना सामने आया. हालांकि रिपोर्ट आने के कुछ घंटों बाद ही 10:30 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई. ऐसे में उसके शव को पहले मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. इसके बाद शाम के समय अंतिम क्रिया के लिए प्रशासन उसके शव को ले गया.
बॉडी मोर्चरी में रिपोर्ट का इंतजार...