राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने से कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित, प्रभारी ने किया निरीक्षण - रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी

कोटा रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने लगी है. ऐसे में आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका शनिवार को प्रभारी डॉ. रुद्राक्ष गौतम ने निरीक्षण किया.

Corona control room set up, कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी

By

Published : Jun 20, 2020, 3:50 PM IST

कोटा. कोरोना संक्रमण के बीच भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे अब पटरी पर आ रही है. वहीं यात्रियों की भार को देखते हुए कोटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. रूद्राक्ष गौतम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर कोरोना स्क्रीनिंग और सैंपलिंग संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बताया कि मेडिकल प्रशासन की टीम कोटा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सजग है.

रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी

पढ़ेंःलेह में शहीद हुआ शेखावाटी का लाल, CM गहलोत का शहादत पर सलाम

रेलवे स्टेशन पर शुरू किया कोरोना कंट्रोल रूम

कोटा आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं. कोई भी व्यक्ति जो कंटेनमेंट जोन से आता है या हाई रिस्क ग्रुप में होता है या थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान उसका तापमान बढ़ा हुआ पाया जाता है, तो उसकी सैम्पलिंग की जा रही है. इस दौरान उन्होंने स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग करने की सही तकनीक को बताया. वहीं सैम्पलिंग देते समय ना घबराने के लिए भी समझाया.

कंट्रोल रूम प्रभारी ने किया निरीक्षण

कोटा वासियों को रेड जोन से ऑरेंज जोन में आने की दी बधाई

कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉक्टर रुद्राक्ष गौतम ने सबसे पहले कोटावासियों को ऑरेंज जोन में आने के लिए बधाई दी और आगे भी इसी तरह सावधान रहने के लिए बोला. डॉ. रुद्राक्ष ने बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों को कोटा में आने से पहले सैंपलिंग करना जरूरी है. जिससे आने वाले समय में क्लस्टर ना मिले.

कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित

पढ़ेंःडूंगरपुरः गद्दों की आड़ में तस्करी...गुजरात ले जाई जा रही 15 लाख की अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

इसके लिए 4 टीम स्टेशन पर 24 घंटे कार्यरत है. यहां मुख्य रूप से नेजा फैरिंजीयल रूट को ही फ्लोव किया जा रहा है. क्योंकि उसकी सेंसटिविटी 84 प्रतिशत है. मौके पर डॉ. राजेश समर भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी कोटा की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और जब तक जरूरी काम ना हो, घर पर ही रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details