कोटा. देश में अधिकांश जगह लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन कोटा में कोरोना वायरस के मामले घट रहे है. बीते 7 दिनों की बात की जाए तो महज 12 पॉजिटिव मरीज ही सामने आए हैं. जबकि पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी. बता दें की 7 दिनों के भीतर ही करीब 70 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. एक दिन में औसतन 12 मरीज कोरोना के सामने आ रहे थे. बीते 2 दिनों की बात की जाए तो केवल एक केस सामने आया है और बीते 5 दिनों में केवल 6 लोग संक्रमित हुए हैं.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि कोटा में कोरोना संक्रमण कम हुआ. जिससे संक्रमितों की संख्या में भी कमी आई है. हालांकि सतर्क रहने की काफी जरूरत है. क्योंकि दिल्ली में 2 दिन में ही स्थिति बिगड़ गई थी. इसीलिए कोरोना को दूर रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही लोगों को अपना बचाव करना पडे़गा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह ट्रेंड लगातार बना रहे और कोटा सहित पूरे राजसथान को कोरोना से जल्द निजात मिले.
सात दिन में हुए 8666 टेस्ट
बीते 7 दिनों में कोटा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में 8666 सैंपल लिए गए. जांच में कोटा के महज 12 लोग ही पॉजिटिव निकले हैं. हालांकि यह सैंपल कोटा जिले के अलावा बारां और बूंदी के भी थे. वहां पर भी कुछ मरीज ही पॉजिटिव मिले हैं. जबकि कोटा में अब तक करीब 50 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई. जिसमें 549 केस पॉजिटिव मिले हैं.