राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: कोटा में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 7 दिन में मिले केवल 12 केस - ईटीवी भारत की खबर

लॉकडाउन खुलने के बाद अधिकांश जगहों पर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन कोटा में कोरोना वायरस के मामले लॉकडाउन में कम सामने आ रहे हैं. बीते 7 दिनों की बात की जाए तो महज 12 पॉजिटिव मरीज ही सामने आए हैं. जबकि पिछले महीने 7 दिनों के भीतर ही करीब 70 से ज्यादा मामले सामने आए थे.

कोटा में कोरोना केस कम हुआ, Corona case reduced in Kota
कोटा में कम हो रहा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

By

Published : Jun 19, 2020, 8:42 PM IST

कोटा. देश में अधिकांश जगह लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन कोटा में कोरोना वायरस के मामले घट रहे है. बीते 7 दिनों की बात की जाए तो महज 12 पॉजिटिव मरीज ही सामने आए हैं. जबकि पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी. बता दें की 7 दिनों के भीतर ही करीब 70 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. एक दिन में औसतन 12 मरीज कोरोना के सामने आ रहे थे. बीते 2 दिनों की बात की जाए तो केवल एक केस सामने आया है और बीते 5 दिनों में केवल 6 लोग संक्रमित हुए हैं.

कोटा में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 7 दिन में मिले केवल 12 केस

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि कोटा में कोरोना संक्रमण कम हुआ. जिससे संक्रमितों की संख्या में भी कमी आई है. हालांकि सतर्क रहने की काफी जरूरत है. क्योंकि दिल्ली में 2 दिन में ही स्थिति बिगड़ गई थी. इसीलिए कोरोना को दूर रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही लोगों को अपना बचाव करना पडे़गा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह ट्रेंड लगातार बना रहे और कोटा सहित पूरे राजसथान को कोरोना से जल्द निजात मिले.

सात दिन में हुए 8666 टेस्ट

बीते 7 दिनों में कोटा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में 8666 सैंपल लिए गए. जांच में कोटा के महज 12 लोग ही पॉजिटिव निकले हैं. हालांकि यह सैंपल कोटा जिले के अलावा बारां और बूंदी के भी थे. वहां पर भी कुछ मरीज ही पॉजिटिव मिले हैं. जबकि कोटा में अब तक करीब 50 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई. जिसमें 549 केस पॉजिटिव मिले हैं.

मार्च में नहीं आया था एक भी केस

पूरे देश भर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 23 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया था. बता दें की मार्च में कोटा में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला था. यहां पर सैंपल भी लिए जा रहे थे और उन्हें जांच के लिए जयपुर और झालावाड़ भेजा जा रहे था. वहीं 30 मार्च से कोटा में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई थी. जिले में 6 अप्रैल को कोरोना का पहला केस आया था. वहीं 15 अप्रैल तक ही 84 मरीज सामने आ गए थे.

पढ़ेंःकोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग हुई कोरोना फ्री, अब OPD शुरू होने का इंतजार

इसके बाद 16 से 30 अप्रैल के बीच 111 पॉजिटिव मरीज सामने आ गए. इसके बाद 1 मई से 15 मई की बात की जाए तो 123 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा 16 से 31 मई के बीच 143 लोग पॉजिटिव मिले थे. वहीं 1 से 15 जून महीने बात की जाए तो 74 पॉजिटिव केस अब तक सामने आए हैं. हालांकि इनमें दूसरे जिले में पॉजिटिव आए मरीज शामिल नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details