कोटा.जिले में जुलाई माह में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. इस महीने अब तक करीब 700 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. 6 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज कोटा में सामने आया था. इसके बाद शहर के दो इलाके हॉटस्पॉट बन गए थे. जिनमें मकबरा और तेलघर शामिल है. तब संक्रमण की दर काफी कम थी. हालांकि, टेस्ट भी कम हो रहे थे. बाद में टेस्ट बढ़े और मरीज भी बढ़ने लग गए. 25 जून को जहां पर कोटा ने 600 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा छू लिया था. इसके बाद जुलाई महीने में तो संक्रमण की दर 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई. इस महीने में सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं.
पहले 10 से 15 दिन में 100 मरीज, अब एक दिन में...
कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज जहां पर पहले 10 से 15 दिन में 100 का आंकड़ा छूते थे. यह स्पीड बीच में कम हो गई और 500 से 600 मरीज होने में 23 दिन लग गए. इस समय चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब स्पीड 10 गुना ज्यादा बढ़ गई है. अब केवल एक दिन में 100 से अधिक मरीज आ जाते हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले जांच का दायरा कम था. अब इसे बढ़ा दिया गया है, ज्यादा नमूने लिए जा रहे हैं, इसलिए संक्रमित मरीज भी ज्यादा मिल रहे हैं. साथ ही शहर भी अनलॉक हो गया है. लोगों का मार्केट से लेकर ऑफिस में भी जाना लगातार बना हुआ है. जिससे संक्रमण ज्यादा फैल रहा है.