कोटा.कोविड-19 सिनेरियो को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय ने अपना दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड पर करने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा, जिसमें अतिथि वर्चुअल मोड पर ही जुड़ेंगे. साथ ही डिग्रियां भी स्टूडेंट्स को वर्चुअल तरीके से ही वितरित की जाएंगी. कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत 135 विद्यार्थियों को उपाधि इस कन्वोकेशन के जरिए मिलेगी. इनमें से 4 विद्यार्थियों को 6 गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे.
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीसी जोशी ने बताया कि हाड़ौती में पहली बार किसी विश्वविद्यालय का वर्चुअल मोड पर कन्वोकेशन प्रोग्राम आयोजित हो रहा है. इसमें राजभवन से सीधे कुलाधिपति और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र जुड़ेंगे. साथ ही मुख्य वक्ता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व सचिव पदम भूषण डॉ. आरएस परोदा होंगे. इस दौरान जिन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और उपाधियां दी जाएंगी, वह ऑनलाइन ही मिलेगी. साथ ही सभी विद्यार्थी और उनके परिजन ऑनलाइन इस कार्यक्रम से वर्चुअल मोड पर जुड़ सकेंगे. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी वर्चुअल मोड से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.