राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कनवास एसडीएम राजेश डागा की समझाइश पर किया विवादित रास्ते का राजीनामा - kota news

कोटा में सावनभादो से गोपालपुरा-जुगलपुरा कांकड होते हुए नियाणा तक जाने के लिए रास्ते के लिए किसानों ने कनवास एसडीएम राजेश डागा को पत्र दिया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई की और पटवारी अजय सिंह राजावत को विवादित स्थल की रिपोर्ट लेने की बात कही. साथ ही किसानों से समझाइश की.

kota news, rajasthan news
कनवास एसडीएम राजेश डागा ने किसानों से की समझाइश

By

Published : Oct 13, 2020, 5:13 PM IST

कोटा.जिले में किसानों की ओर से सावनभादो से गोपालपुरा-जुगलपुरा कांकड होते हुए नियाणा तक जाने के लिए रास्ते के लिए कनवास एसडीएम राजेश डागा को प्रार्थना-पत्र दिया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए कनवास एसडीएम डागा ने पटवारी अजय सिंह राजावत को मौके पर भेजकर विवादित स्थल की रिपोर्ट लेकर जानकारी प्राप्त कर कनवास ने सभी किसानों को न्यायालय में बुलाया और किसानों से समझाइश की गई.

जिसमें बृजमोहन पुत्र आंनदीलाल जाट निवासी गोपालपुरा को ग्राम जुगलपुरा के कांकड पर कोट को 6 फीट अन्दर की तरफ लेने की बात कही, जिससे 6 फीट की जगह रास्ते के रूप में काम आएगी और ग्राम जुगलपुरा के किसान परसराम और धनराज पुत्र जगन्नाथ अपनी आराजी की पैमाइश करवाकर जितनी भी चारागाह भूमि निकलेगी उसको छोड़ेंगे. उसमें से 6 फीट का रास्ते के रूप में प्रयोग में लाई जाएगी, जिसमें जो चारगाह बचेगी उसको विकास के लिए प्रयोग में लाई जाएगी.

पढ़ें-कोटा नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

कनवास एसडीएम राजेश डागा की इस समझाइश पर सभी पक्षकारों ने सहमति जताई. भविष्य में मार्ग अवरूद्व नहीं करने और राजीनामे पर कायम रहने के लिए किसानों को पाबंद किया गया. अब तक कनवास उपखंड में 27 रास्ते संबंधी प्रकरण आपसी समझाइश से निस्तारित करवाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details