कोटा.जिले में किसानों की ओर से सावनभादो से गोपालपुरा-जुगलपुरा कांकड होते हुए नियाणा तक जाने के लिए रास्ते के लिए कनवास एसडीएम राजेश डागा को प्रार्थना-पत्र दिया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए कनवास एसडीएम डागा ने पटवारी अजय सिंह राजावत को मौके पर भेजकर विवादित स्थल की रिपोर्ट लेकर जानकारी प्राप्त कर कनवास ने सभी किसानों को न्यायालय में बुलाया और किसानों से समझाइश की गई.
जिसमें बृजमोहन पुत्र आंनदीलाल जाट निवासी गोपालपुरा को ग्राम जुगलपुरा के कांकड पर कोट को 6 फीट अन्दर की तरफ लेने की बात कही, जिससे 6 फीट की जगह रास्ते के रूप में काम आएगी और ग्राम जुगलपुरा के किसान परसराम और धनराज पुत्र जगन्नाथ अपनी आराजी की पैमाइश करवाकर जितनी भी चारागाह भूमि निकलेगी उसको छोड़ेंगे. उसमें से 6 फीट का रास्ते के रूप में प्रयोग में लाई जाएगी, जिसमें जो चारगाह बचेगी उसको विकास के लिए प्रयोग में लाई जाएगी.