राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज कोटा में वाटर कूलर की लोकार्पण पट्टिका को लेकर NSUI और ABVP आमने-सामने - गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज कोटा

गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में वाटर कूलर के लोकार्पण पट्टिका लगाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. गुरुवार को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा की तरफ से भेंट किए गए वाटर कूलर की लोकार्पण पट्टी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत ने कॉलेज परिसर में मिस्त्री को बुलाकर और अपने समर्थित छात्रों के साथ लगा दी. जिसको हटाने की एनएसयूआई ने मांग की.

government commerce college kota,  nsui and abvp controversy in kota
गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज कोटा में वाटर कूलर की लोकार्पण पट्टिका को लेकर NSUI और ABVP आमने-सामने

By

Published : Feb 4, 2021, 9:34 PM IST

कोटा. गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में वाटर कूलर के लोकार्पण पट्टिका लगाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. छात्रसंघ कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने के बाद गुरुवार को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा की तरफ से भेंट किए गए वाटर कूलर की लोकार्पण पट्टी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत ने कॉलेज परिसर में मिस्त्री को बुलाकर और अपने समर्थित छात्रों के साथ लगा दी. इसके बाद एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से पूर्व छात्र संघ महासचिव साहिल खान को समर्पित छात्रों ने हंगामा किया.

गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज कोटा

पढ़ें:भरतपुर: दौसा एसीबी ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत के द्वारा लगाई गई लोकार्पण पट्टिका को हटाने की मांग की. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र आमने-सामने आ गए. सूचना मिलने पर जवान नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की समझाइश की. कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य एमके जैन ने कहा है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज प्रशासन की बिना अनुमति के कॉलेज में लोकार्पण पट्टिका लगाई है. कॉलेज प्रशासन इस मामले को लेकर मीटिंग करेगा और नवनियुक्त प्राचार्य के आने के बाद मामले को लेकर फैसला किया जाएगा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे पुलकित गहलोत ने कॉलेज प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उसके द्वारा लगाई गई वाटर कूलर की लोकार्पण पट्टिका को कॉलेज प्रशासन ने हटाया तो कॉलेज प्रशासन के इतिहास में अब तक जितनी भी लोकार्पण पट्टिकाएं लगी हुई हैं सबको हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details