कोटा. नगर निगम के रेस्क्यू दल के संविदा कार्मिक 5 महीने से भुगतान नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर उतर गए हैं. सभी कार्मिक सब्जी मंडी स्थित अग्निशमन केंद्र पर बैठ हड़ताल कर रहे है. कल की हड़ताल के चलते अग्निशमन का काम ठप हो गया है.
अग्निशमन विभाग के संविदा चालकों की हड़ताल पर होने के कारण दमकल वाहन चलाने के लिए ड्राइवर नहीं है. ऐसे में काम ठप हो गया है. जहां भी आग लगती है, तो नगर निगम के गैराज से चालक को बुलाया जाता है. इसके बाद आग बुझाने के लिए भेजा जाता है. गोताखोरों के भी कार्य नहीं करने से रेस्क्यू का काम बंद जैसा ही है. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार टेंडर जनवरी 2018 में खत्म हो हो चुका है. नया टेंडर अभी लागू नहीं हुआ है. पुराना भुगतान ठेकेदार को नगर निगम ने कर दिया है.
नगर निगम की रेस्क्यू टीम को बैठी हड़ताल पर नगर निगम के अग्निशमन बेड़े में शामिल 25 चालक और 15 गोताखोर वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. दमकल चालक बाबूराम गुर्जर का कहना है कि पिछले 5 माह से ठेकेदार से लेकर नगर निगम आयुक्त को वेतन नहीं मिलने की पीड़ा बता चुके हैं. लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. अब तो घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.
अनुबंधित गोताखोर राकेश सेन ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से ब्याज पर पैसा लाना पड़ रहा है. बच्चों की फीस भी जमा नहीं हो पा रही है. यहां तक की आटे दाल भी लाना मुश्किल हो गया है. ठेकेदार व अधिकारियों को कई बार मिलने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में हमें हड़ताल करनी पड़ रही है. इन लोगों का कहना है कि मानदेय भी उच्च कुशल की जगह केवल कुशल कार्मिक वाला ही मिल रहा है. साथ ही एक भी छुट्टी नहीं मिलती जबकि हमारा साप्ताहिक अवकाश होना चाहिए.