राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जेके लोन में संविदा कर्मियों ने की हड़ताल, 200 कार्मिकों को नहीं मिला 2 माह से वेतन - JK Lon Salary Case in kota

कोटा के जेके लोन अस्पताल में सोमवार को संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्मिकों ने कहा कि उन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. इन कार्मिकों के हड़ताल करने के कारण अस्पताल प्रशासन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर रही है.

JK lon strike case, कोटा की लेटेस्ट हिंदी खबरें
कोटा में जेके लोन अस्पताल के संविदाकर्मियों ने की हड़ताल

By

Published : Nov 9, 2020, 6:46 PM IST

कोटा.कोविड 19 महामारी के चलते चिकित्सा व्यवस्था पहले ही बेपटरी है. जेके लोन अस्पताल के संविदा कार्मिकों ने भुगतान नहीं होने के चलते सोमवार को हड़ताल की. इस दौरान कार्मिक घंटों अस्पताल के बाहर ही बैठे रहे. इन संविदा कार्मिकों का कहना है कि उन्हें 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही उनका प्रोविडेंट फंड का पैसा भी बीते एक-डेढ़ साल से जमा नहीं हो रहा है. इन कार्मिकों के हड़ताल पर उतर जाने के चलते अस्पताल में मरीजों को खासी परेशानी हो रही है. मरीजों की लंबी लंबी कतारें लग गई है.

कोटा में जेके लोन अस्पताल के संविदाकर्मियों ने की हड़ताल

संविदा कर्मियों की शिकायत है कि दिवाली का त्योहार आ रहा है, लेकिन घर का खर्चा चलाने में उन्हें दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा वे काम पर नहीं लौटेंगे. इस मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा का कहना है कि ये उनके अधीक्षक बनने के पहले के पीएफ का मामला है. इस मामले की जांच करवाई जा रही है. साथ एक कमेटी बना दी गई है जिसके अनुसार ठेकेदार का बकाया हमारे पास जमा है उसके हिसाब से ही पैसा इन लोगों का दिया जाएगा.

पढ़ें-महिला ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, CCTV में कैद हुई शातिराना करतूत

वहीं, हड़ताल की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ भी जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और संविदाकर्मियों की मांग सुनी. पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ ने मौके पर ही अस्पताल अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा को बुलाया और ठेकेदार के मैनेजर से जल्द भुगतान की हिदायत दिलवाई. शीघ्र वेतन नहीं मिलने पर एफआईआर करवाने और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details