कोटा.पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में ठेका संविदा पर लगे कार्मिकों का नियमितीकरण और अस्पताल प्रशासन से सीधे भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में कोटा के मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पतालों में भी शुक्रवार को 15वें दिन भी तीन घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध जता रहे हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगे ठेका संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मुंडन कराया.
संविदा कर्मियों का कहना है कि हमारे नियमितीकरण को लेकर लगातार प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जिससे हम ठेका प्रथा खत्म कर नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. जिससे हमें मिलने वाला भुगतान सीधा हमारे पास पहुंचे और हमें और हमारे परिवार को संबल मिले. उन्होंने कहा कि आज 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है, तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.