कोटा.चंबल नदी के पानी में थर्मल पावर प्लांट का काला दूषित तेल मिल रहा है, जिससे जल जीवों पर खतरा मंडरा आ रहा है. कोटा शहर के मध्य से बह रही चंबल नदी के पास चंबल गार्डन और किशोरपुरा मुक्ति धाम में घूमने आए लोगों को चंबल नदी में तेल के थक्के नजर आए.
पढ़ें- धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता
बता दें कि पूर्व में भी थर्मल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी और तब भी चंबल नदी में इस तरह तेल के थक्के नजर आए थे. चंबल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन थर्मल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके कारण गुरुवार को फिर से चंबल नदी में तेल के थक्के नजर आए और चंबल के प्रदूषित होने के कारण नदी में जीव जंतु पर इसका असर पड़ रहा है.