राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: चंबल नदी में मिल रहा थर्मल प्लांट से निकला दूषित तेल, जलीय जीवों को खतरा - Kota Chambal River

कोटा चंबल नदी में थर्मल पावर प्लांट का काला दूषित तेल मिल रहा है. चंबल नदी के किनारों पर तेल की मोटी-मोटी परतें छाई हुई हैं. इसको लेकर प्रशासन का कहना है कि यह थर्मल से निकला तेल नहीं है बल्कि नालों में बहने वाले कचरों का अवशेष है.

Kota Thermal Power Plant,  Rajasthan News
चंबल नदी में मिल रहा थर्मल प्लांट से निकला दूषित तेल

By

Published : Apr 1, 2021, 4:21 PM IST

कोटा.चंबल नदी के पानी में थर्मल पावर प्लांट का काला दूषित तेल मिल रहा है, जिससे जल जीवों पर खतरा मंडरा आ रहा है. कोटा शहर के मध्य से बह रही चंबल नदी के पास चंबल गार्डन और किशोरपुरा मुक्ति धाम में घूमने आए लोगों को चंबल नदी में तेल के थक्के नजर आए.

चंबल नदी में मिल रहा थर्मल प्लांट से निकला दूषित तेल

पढ़ें- धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता

बता दें कि पूर्व में भी थर्मल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी और तब भी चंबल नदी में इस तरह तेल के थक्के नजर आए थे. चंबल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन थर्मल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके कारण गुरुवार को फिर से चंबल नदी में तेल के थक्के नजर आए और चंबल के प्रदूषित होने के कारण नदी में जीव जंतु पर इसका असर पड़ रहा है.

थर्मल प्रशासन का कहना है कि यह थर्मल से निकला तेल नहीं है बल्कि नालों में बहने वाले कचरों का अवशेष है. उन्होंने कहा कि फिर भी पानी के सैंपल ले लिए हैं जिनकी जांच की जाएगी. उनका कहना है कि थर्मल प्लांट में रिसाव की जांच की जाएगी और कहीं रिसाब हो रहा होगा तो उसको तुरंत बंद करवाया जाएगा.

नदी में विचरण करने वाले जलीय जीवों को खतरा

थर्मल के डिप्टी चीफ इंजीनियर आर्यन गुप्ता ने बताया कि चंबल सेंचुरी घड़ियाल अभ्यारण है. इसमें कई जलीय जीव जंतु विचरण करते हैं, जिनकी सुरक्षा को देखते हुए थर्मल प्रशासन हमेशा से सतर्कता बरतते आया है. अगर थर्मल से इसमें कहीं से भी तेल आया होगा तो उसे तुरंत बंद करवाने की कवायद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details