कोटा. शहर में लॉकडाउन की वजह से 500 करोड़ के निर्माण कार्य ठप पड़े हैं. इनमें कोटा शहर में सौंदर्यीकरण और यातायात सुगमता के लिए किए जाने वाले कार्य शामिल हैं. इन कार्यों की साइटों पर अब महज इक्के-दुक्के चौकीदार ही बचे हुए हैं. बांकी सभी साइट के मजदूर अपने-अपने गृह राज्यों या जिलों की ओर लौट गए हैं.
बता दें कि इन साइट्स पर ठेकेदार बाहरी राज्यों या जिलों से करीब 2 हजार से ज्यादा की संख्या में मजदूरों को बुलवाकर कार्य करवा रहे थे. कार्य भी प्रगति पर था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही सभी निर्माण कार्य बंद है. अब मशीनें वहां पर खड़ी हुई है और किसी जगह पर खुदाई हो गई थी तो वैसी ही स्थिति में काम रुका हुआ है. इन कार्यों में मल्टीलेवल पार्किंग, पार्किंग, सिटी पार्क, रिवरफ्रंटर, अंडरपास और वैकल्पिक मार्गो का निर्माण है.
ये कार्य पड़े हैं बंद
1. मल्टीपरपज, कोटडी सर्किल और जयपुर गोल्डन के नजदीक मल्टीलेवल पार्किंग
शहर के मल्टीपर्पज स्कूल के मैदान में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है. इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो 21 करोड़ रुपए की लागत से होना है. इसके साथ ही कोटडी सर्किल के नजदीक 31 करोड़ रुपए की पार्किंग और जयपुर गोल्डन के नजदीक 26 करोड़ रुपए से पार्किंग का निर्माण भी शुरू होना था. ये कार्य लॉकडाउन में शुरू नहीं हो पाए हैं.
2. इंदिरा गांधी चौराहे पर फ्लाईओवर का काम
इंदिरा गांधी चौराहे पर 90 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसके टेंडर जारी होकर कार्य आदेश भी दिया जा चुका है. मौके पर कार्य शुरू हो गया था, लेकिन अब यहां भी कार्य बंद है. इसी तरह अनंतपुरा चौराहे पर 70 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जा रहा है. युआईटी इसके कार्य आदेश दे चुका है, लेकिन मौके पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है. वहीं रेजोनेंस कोचिंग के सामने 55 करोड़ रुपए की लागत से झालावाड़ रोड पर छोटा फ्लाईओवर बनाया जाना है, ये कार्य भी शुरू नहीं हुआ है.