राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्टः कोरोना ने छीना मजदूरों के मुंह का 'निवाला'...चरम पर बेरोजगारी

कोटा शहर में लॉकडाउन के कारण 500 करोड़ के निर्माण कार्य ठप पड़े हैं. इनमें शहर में सौंदर्यीकरण और यातायात सुगमता के लिए किए जाने वाले कार्य शामिल हैं. काम ठप होने के कारण करीब 2 हजार से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. कार्यों की साइटों पर अब महज इक्के दुक्के चौकीदार ही बचे हुए हैं.

कोटा में निर्माण कार्य बंद, Covid 19
Corona ने छीना रोजगार

By

Published : Apr 17, 2020, 12:26 PM IST

कोटा. शहर में लॉकडाउन की वजह से 500 करोड़ के निर्माण कार्य ठप पड़े हैं. इनमें कोटा शहर में सौंदर्यीकरण और यातायात सुगमता के लिए किए जाने वाले कार्य शामिल हैं. इन कार्यों की साइटों पर अब महज इक्के-दुक्के चौकीदार ही बचे हुए हैं. बांकी सभी साइट के मजदूर अपने-अपने गृह राज्यों या जिलों की ओर लौट गए हैं.

Corona ने छीना रोजगार

बता दें कि इन साइट्स पर ठेकेदार बाहरी राज्यों या जिलों से करीब 2 हजार से ज्यादा की संख्या में मजदूरों को बुलवाकर कार्य करवा रहे थे. कार्य भी प्रगति पर था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही सभी निर्माण कार्य बंद है. अब मशीनें वहां पर खड़ी हुई है और किसी जगह पर खुदाई हो गई थी तो वैसी ही स्थिति में काम रुका हुआ है. इन कार्यों में मल्टीलेवल पार्किंग, पार्किंग, सिटी पार्क, रिवरफ्रंटर, अंडरपास और वैकल्पिक मार्गो का निर्माण है.

ये कार्य पड़े हैं बंद

1. मल्टीपरपज, कोटडी सर्किल और जयपुर गोल्डन के नजदीक मल्टीलेवल पार्किंग

शहर के मल्टीपर्पज स्कूल के मैदान में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है. इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो 21 करोड़ रुपए की लागत से होना है. इसके साथ ही कोटडी सर्किल के नजदीक 31 करोड़ रुपए की पार्किंग और जयपुर गोल्डन के नजदीक 26 करोड़ रुपए से पार्किंग का निर्माण भी शुरू होना था. ये कार्य लॉकडाउन में शुरू नहीं हो पाए हैं.

2. इंदिरा गांधी चौराहे पर फ्लाईओवर का काम

इंदिरा गांधी चौराहे पर फ्लाईओवर का काम बंद

इंदिरा गांधी चौराहे पर 90 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसके टेंडर जारी होकर कार्य आदेश भी दिया जा चुका है. मौके पर कार्य शुरू हो गया था, लेकिन अब यहां भी कार्य बंद है. इसी तरह अनंतपुरा चौराहे पर 70 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जा रहा है. युआईटी इसके कार्य आदेश दे चुका है, लेकिन मौके पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है. वहीं रेजोनेंस कोचिंग के सामने 55 करोड़ रुपए की लागत से झालावाड़ रोड पर छोटा फ्लाईओवर बनाया जाना है, ये कार्य भी शुरू नहीं हुआ है.

3. अंटाघर, एरोड्रम और गोबरिया बावड़ी अंडरपास के काम पर रोक

अंडरपास के काम पर रोक

नगर विकास न्यास 25 करोड़ रुपए की लागत से गोबरिया बावड़ी पर अंडरपास का निर्माण करवा रहा है, जिसका कार्य भी मौके पर शुरू हो गया है. चौराहे पर अंडरपास के लिए खुदाई हो गई है, लेकिन अब कार्य बंद है. इसी तरह 50 करोड़ से शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर बन रहे अंडरपास का कार्य बंद है. अंटाघर चौराहे पर भी 25 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अंडरपास का निर्माण भी रुक गया है.

4. कई वैकल्पिक मार्गों का काम भी बंद

मल्टीपर्पज, कोटडी सर्किल का निर्माण कार्य बंद

कोटा शहर में कई वैकल्पिक मार्गों का काम भी लॉक डाउन के चलते बंद हो गया है, जिनको यूआईटी करवा रही थी. इनमें एरोड्रम सर्किल से झालावाड़ रोड पर पॉलिटेक्निकल और मोटर मार्केट के बीच से निकलने वाला वैकल्पिक मार्ग शामिल है. इसमें 6 करोड़ रुपए का खर्चा होना था, यह काम अधूरा ही है.

पढ़ें-COVID-19: मास्क नहीं तो सामान नहीं, राजस्थान सरकार ने जारी की गाइडलाइन

इसके अलावा 80 फीट रोड से उम्मेदगंज के बीच में करीब 8 किलोमीटर लंबा नहर के समानांतर नया मार्ग बनाया जा रहा है. इसमें भी करीब 15 करोड़ का खर्चा यूआईटी कर रही है, लेकिन यह मार्ग का काम भी अब लॉकडाउन में बंद हो गया. अभय कमांड सेंटर के नजदीक साजिदेहड़ा नाले से दादाबाड़ी छोटे चौराहे तक भी वैकल्पिक मार्ग के टेंडर जारी हो गए थे, इसका कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है. यह कार्य भी करीब 11 करोड़ में होगा.

शहर में स्टूमेंट लिमिटेड के आवासीय परिसर में 100 करोड़ रुपए की लागत से कोटा सिटी पार्क बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन में सब बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details