कोटा.जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया. अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हंगामा हो गया. इस दौरान एएसआई गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.
दरअसल, जेके लोन अस्पताल के काउंटर पर बैठे कुछ संविदा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेके लोन अस्पताल पहुंचे थे. जहां वे प्रदर्शन करने के लिए अस्पताल के वार्डों तक पहुंचने लगे. इस पर मरीजों को हो रही और सुविधाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान एक कार्यकर्ता वीडियो बनाने लगा और सेल्फी मोड में आ गया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने मोबाइल लेने की कोशिश की तो एएसआई नीचे गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर बाहर कर दिया.