राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कांग्रेसियों ने थाने का किया घेराव...ये है मांग - कोटा में अवैध खनन के मामला

कोटा में क्रेसर बस्ती और बरडा बस्ती में भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण और अवैध खनन के मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेसी पार्षदों के नेतृत्व में थाने का घेराव किया गया. इस मौके पर हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष मौजूद रहे.

कांग्रेसियों ने थाने का किया घेराव, Congressmen surrounded the police station
कांग्रेसियों ने थाने का किया घेराव

By

Published : Dec 7, 2020, 10:38 PM IST

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में क्रेशर बस्ती और बरड़ा बस्ती भू-माफियाओं और अवैध खननकर्ताओं ने अतिक्रमण और अवैध खनन कर रखा है. ऐसे में सोमवार को कांग्रेसी पार्षदों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. साथ ही पुलिस प्रशासन से अतिक्रमण और अवैध खनन को खत्म करने की मांग की.

कांग्रेसियों ने थाने का किया घेराव

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरड़ा बस्ती में अभी भूमाफियाओ और अवैध खननकर्ताओ खौफ बढ़ता जा रहा है. जिसके तहत भू माफिया लोगों की गाढ़ी कमाई कर उन्हें सस्ते प्लॉट बेच देते हैं. जिस पर वन विभाग उन्हें अतिक्रमण बता वहां से बार-बार हटा देते हैं. यही नहीं जिस भूमि को वन विभाग अपनी बताता है. वहां पर बरसों से अवैध खनन हो रहा है. वहां सुबह शाम ब्लास्टिंग की जाती है.

पढ़ें-निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में CJ के साथ जस्टिस शर्मा करेंगे सुनवाई

इस मामले में हाड़ौती विकास मंच के संयोजक राजेंद्र सांखला अनंतपुरा थाने पहुंचे. उन्होंने भी लोगों की बात पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाई. उन्होंने कहा कि उक्त इलाकों को भू माफियाओं और अवैध खनन कर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराना अति आवश्यक हैं. पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ कल्पना सोलंकी ने बताया कि लोगों की शिकायत मिली है. उस शिकायत के अनुरूप कार्य करेंगे. वहीं वन विभाग और खनन विभाग को भी इस संबंध में अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details