इटावा (कोटा). जिले के इटावा में पंचायत समिति अटल सेवा केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पीसीसी चीफ सचिन पायलेट के जन्मदिन के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पायलेट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस मौके पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसी आयोजन में भाजपा एससी मोर्चा के मंडलाध्यक्ष विजय टेपण भी मौजूद रहे, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओ में चर्चा का विषय बना रहा.
कोटाः सचिन पायलट के जन्मदिन सेलिब्रेशन में पहुंचे बीजेपी एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष...बना चर्चा का विषय - भाजपा के विजय टेपण
कोटा के इटावा के पंचायत समिति अटल सेवा केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलेट का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम में भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सरपंच विजय टेपण के पहुंचने से जहां कांग्रेसियों के लिए चर्चा का विषय बन गया, वहीं भाजपा में भी विरोध के स्वर उठे. इस पर सरपंच विजय टेपण ने सफाई दी है.
भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सरपंच विजय टेपण के कार्यक्रम में शामिल होने से भाजपा में भी विवाद गहरा गया. विवाद गहराने के बाद सरपंच टेपण ने आयोजन में पहुंचने को लेकर अपनी सफाई दी और कहा कि पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र में पंचायत राज मंत्री का जन्मदिन मनाया जा रहा था, सरकारी भवन में कार्यक्रम था इसलिये में शामिल हो गया. टेपण ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मामले को तूल देना चाहते हैं.