कोटा.जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की फ्रेंचाइजी के रूप में कोटा शहर की बिजली व्यवस्था को संभाल रही कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को फिर केईडीएल के खिलाफ सकतपुरा में प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस के कार्यकर्ता थर्मल कॉलोनी के गेट के बाहर एकत्रित हुए. यहां से पैदल मार्च करते हुए वे थर्मल चौराहे पर स्थित निजी बिजली कंपनी केईडीएल के ऑफिस में पहुंच गए. जहां पर काफी देर तक इन लोगों ने प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही महिलाएं भी सड़क पर ही धरना देकर बैठ गई. वहीं कांग्रेस के नेताओ ने निजी बिजली कंपनी के खिलाफ भाषण देना शुरू कर दिया.
इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि निजी बिजली कंपनी शहर में भाजपा सरकार के समय आई थी और उसने कांग्रेस राज आने के पहले ही लूट शुरू कर दी है. लोगों की अवैध रूप से वीसीआर भरी जा रही है. साथ ही जिन घरों में पहले 500 रुपए का बिल आता था, अब वहां पर 6000 रुपये का बिल थमाया जा रहा है.
पढ़ें-राहुल गांधी के वेलकम में जुटी कांग्रेस, पायलट-गहलोत ने लिया स्टेडियम का जायजा
साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है कि निजी बिजली कंपनी अब कोटा शहर से भागना चाहती है, इसीलिए लोगों की अवैध वीसीआर भर रही है और लोगों को ज्यादा रुपये के बिल थमा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बिजली कंपनी को कोटा से भगवाकर ही दम लेंगे, हम हर 15 दिन में इस तरह के प्रदर्शन जारी रखेंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ और कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.