कोटा.जेकेलोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में शनिवार का दिन हंगामे की भेंट चढ़ा हुआ है. हाड़ौती विकास मोर्चा के सम्भागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृव में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा जांच टीम का विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस जाप्ता तैनात होने से उनको बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया. हालांकि हल्की धक्का-मुक्की हुई लेकिन बाद में राजेंद्र सांखला ने कमान संभाल कर सभी को शांत कराया.
राजेंद्र सांखला ने बताया कि कांग्रेस सरकार को अभी 2 साल ही हुए है. युडीएच मंत्री के निर्देश पर युआईटी द्वारा जेकेलोन अस्पताल और एमबीएस में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं. साथ ही कहा कि जब भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ खुद चिकित्सा मंत्री थे तब वह जेकेलोन अस्पताल का दौरा करने आये थे. उस समय उन्होंने कहा था कि मैं शर्मिंदा हूं की मैं प्रदेश का चिकित्सा मंत्री हूं. वह एक समय था और आज का समय है, जहां विकास की लहर दौड़ रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जांच कमेटी भेजी है जिसमे जो भी दोषी पाया जाएंगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. राजेन्द्र सांखला ने कहा कि हमारा विरोध इस बात का है कि पिछले साल भी यहां पर जांच की गई थी तब जांच में क्या सामने आया. वहीं आज फिर जांच करने आ रहे हैं. हमारा विरोध इसी बात का है कि बीजेपी गंदी राजनीति से बाज नहीं आएगी.
पढ़ें-कोटा: कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष और दोनों महापौर पहुंचे जेकेलोन अस्पताल, कहा - विपक्ष बच्चों की मौत पर राजनीति ना करे
प्रदर्शन से पूर्व हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता अंटाघर चौराहे स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए और वहां से कांग्रेस के झंडे और काले बैनर लेकर रैली के रूप में अस्पताल परिसर पहुंचे. जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान अंदर घुसने के लिए पुलिस से थोड़ी झड़प भी हुई.