राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल - कोटा में विरोध प्रदर्शन

कोटा में निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंपनी कार्यालय गेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंपनी पर फर्जी तरीके से वीसीआर भरने के साथ अधिक बिजली बिल थमाने का आरोप लगाया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन भी दिया.

Protest against KEDL, कोटा न्यूज
केईडीएल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2020, 6:23 PM IST

कोटा.जिले में निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हल्ला बोल प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह हल्ला बोल प्रदर्शन शहर के खेडली फाटक स्थित निजी बिजली कंपनी के कार्यालय पर किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कंपनी पर आरोप है कि वह बिजली के गरीब उपभोक्ताओं को भारी भरकम राशि के बिजली बिल थमा रही है. साथ ही फर्जी तरीके से लोगों की वीसीआर भरी जा रही है.

केईडीएल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल प्रदर्शन

इस मामले के विरोध को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर बिजली कंपनी के दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कंपनी को चेतावनी दी कि वह अपने रवैये को सुधार ले, अन्यथा आने वाले दिनों में कंपनी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में कंपनी के कार्यालय मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात रहा.

सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपते प्रदर्शनकारी

पढ़ें- जयपुर में शुक्रवार को एक दिवसीय कमर्शियल वाहन बंद का आह्वान

प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कार्यालय में उपस्थित सहायक अभियंता से मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता कंपनी के दफ्तर में प्रवेश कर रहे थे तो इस दौरान पुलिस से मामूली धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details