कोटा.भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन दिलावर ने गुरुवार को राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को मानसिक दिवालियापन का शिकार बता दिया. साथ ही, उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत होने की बात भी कर डाली. इससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है. गुरुवार शाम को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नयापुरा थाने के बाहर एकत्रित हुए और भाजपा विधायक दिलावर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि मदन दिलावर के इस तरह के बयानों के चलते ही रामगंजमंडी नगर पालिका का चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार गई है. अब हम सब कार्यकर्ता उनको विधानसभा चुनाव में भी नहीं टिकने देंगे. उनको विधानसभा चुनाव के पहले ही ऐसी हालत कर दी जाएगी कि भाजपा उनको टिकट ही नहीं देगी. इन कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में कई विकास कार्य करवाए हैं और जन जन के नेता हैं. जबकि, विधायक मदन दिलावर हमेशा सांप्रदायिक बातें करके ही चुनाव जीते हैं.