राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में घुसा कांग्रेस कार्यकर्ता, VIDEO VIRAL - Corona virus news kota

कोटा के मेडिकल कॉलेज में रविवार को बड़ी लापरवाही सामने आई. जहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड का निरिक्षण करने पहुंच गया. साथ ही उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.

Corona virus news kota
कोविड वार्ड में घुसा कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Aug 31, 2020, 4:53 AM IST

कोटा. जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में जहां पॉजिटिव मरीज ही भर्ती रहते हैं. उनके अलावा वहां कोई नहीं जा सकता. ऐसे में शुक्रवार को एक कांग्रेस कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर निरीक्षण करने पहुंचे. यही नहीं उन्होंने वहां का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर चला दिया.

कोविड वार्ड में घुसा कांग्रेस कार्यकर्ता

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल के काम में लिया जा रहा है. जहां पर अस्पताल प्रशासन के अलावा वार्डो में कोई नहीं जाता. वहीं रविवार को जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया ने अपने साथियों के साथ गुपचुप तरीके से पीपीई किट पहनकर न्यू मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों से बात भी की. साथ ही उन्होंने इन सब का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

जब उनसे इस बारे में जानकारी ली तो बताया की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल की अव्यवस्ता को देखा और इसके लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को अवगत करवाया जायेगा. गुपचुप निरीक्षण में यह भी पता चला कि स्वास्थ्य मुख्य अधिकारी की ओर से जो कोरोना मरीज होम क्वॉरेंटाइन किए जा रहे हैं. उन पर किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं की जा रही है, और वह बाजारों में खुलेआम घूम रहे हैं. जिसके कारण कोटा में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है. कोविड वार्डों में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बाहरी लोग इस प्रकार घूमना मेडिकल प्रशासन सो रहा है.

पढ़ें-कोटा: पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत की प्रशासन को खुली चेतावनी, व्यापारियों से बोले- खोलो दुकानें

इस तरह कोविड वार्डो में बाहरी लोगों का घूमना एक बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है. एक तरफ तो प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता कोविड-वार्ड में इस प्रकार घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details