कोटा. नगर निगम चुनावों में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष है. कोटा नगर निगम के वार्ड नंबर 4, 5 और 26 में जिन उम्मीदवारों को कांग्रेस की तरफ से टिकट दिए जाने की बात हो रही है उनका स्थानीय कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन लोगों को टिकट दिया जा रहा है वो कांग्रेस से जुड़े हुए नहीं हैं, वो भाजपा या बाहरी उम्मीदवार हैं. ऐसे में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए.
पढ़ें:अजमेर: भंवर सिंह हत्याकांड के गवाह भागचंद चोटिया की गोलियों से भूनकर हत्या
रविवार को शाम 6 बजे तक इसी विवाद के चलते प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हो सकी. कोटा में उत्तर दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस के दो अलग-अलग गुट हैं. दोनों ही गुट अपने-अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने के लिए आपस में ही उलझ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकटों में धांधली का आरोप लगाते हुए आग जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
कोटा कांग्रेस में टिकट को लेकर विवाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो पार्टी के साथ हैं, लेकिन जिन लोगों को पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाया जा रहा है वो पार्टी के लोग नहीं हैं. इसका खामियाजा पार्टी को चुनावों में भुगतना पड़ सकता है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आलाकमान को स्थानीय लोगों को टिकट देने की बात कह रहे हैं.