कोटा. नगर निगम चुनाव के बाद अब कोटा जिले में रामगंजमंडी और इटावा नगर पालिका में चुनाव है. इसकी तैयारी कांग्रेस पार्टी ने शुरू कर दी है. देहात कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सरोज मीणा ने दावा किया है कि दोनों ही नगरीय निकायों के लिए 330 से ज्यादा आवेदन कार्यकर्ताओं के मिले.
नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी सरोज मीणा ने कहा कि इन आवेदनों की छंटनी कर ली गई है और स्क्रीनिंग के बाद पैनल भी तैयार कर लिया गया है. पैनल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पास भेजा गया है. मीणा ने कहा कि कुछ वार्डों में सिंगल नाम भी तय कर लिए गए हैं, ऐसे में उन्हें टिकट मिलना निश्चित है. वहीं, कुछ वार्डों में 2 से लेकर 5 आवेदनों का पैनल बनाया है.
पढ़ें-12 जिलों के 50 निकायों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अग्रिम संगठनों को दी वरीयता
कार्यकर्ताओं में उत्साह...
देहात कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सरोज मीणा ने दावा किया है कि कार्यकर्ताओं में नगर पालिका चुनाव को लेकर काफी उत्साह है और उसी के चलते कांग्रेस की जीत भी यहां पर होगी. इटावा नगर पालिका में चेयरमैन पर ओबीसी महिला की सीट है. इसके अनुसार ही टिकटों का वितरण किया जाएगा.
75 वार्डों में 330 आवेदन...
सरोज मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी के 40 वार्डों में 150 आवेदन आए थे, जबकि इटावा में 35 वार्डों में ही करीब 180 आवेदन मिले थे. इनमें सभी आवेदनों के साथ ही इन चुनावों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से भी पर्यवेक्षक लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नगरीय निकायों के लिए चुनाव प्रभारी लगा दिए गए हैं, ऐसे में उनके निर्देशानुसार ही टिकट का वितरण होगा.
बता दें कि नगर पालिका चुनाव में 24 नवंबर से नामांकन शुरू होगा, जो 27 नवंबर तक जारी रहेगा. अब तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी की ओर से किसी भी तरह के टिकटों की घोषणा नहीं की गई है. यहां पर 11 दिसंबर को मतदान होना है.