कोटा. जिले में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संभागीय आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजस्थान सरकार के द्वारा कोटा नगर निगम क्षेत्र में लागू धारा 144 और 5 व्यक्तियों के एक जगह एकत्रित होने के प्रतिबंध की जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुलकर धज्जियां उड़ाई.
पढ़ें:अजमेर: नई भर्ती की मांग को लेकर सातवें दिन भी धरना जारी, सहायक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान किसान विरोधी तीनों बिलों के पास किए जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही बिलों की प्रतियां जलाई गई.
कोटा में कांग्रेस ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन पढ़ें:कोरोना को मात देकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे खाचरियावास, कहा- किसानों के आंदोलन से अगर संक्रमण बढ़ा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मोदी सरकार की
जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि 20 सितंबर का दिन काला दिवस के रूप में जाना जाएगा. देश के किसानों का रोजगार पूंजीपतियों के हाथों सौंपा जा रहा है. तीनों बिलों वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है.