राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मदन दिलावर के बयान पर कोटा में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - कोटा में कांग्रेस का प्रदर्शन

मदन दिलावर की ओर से किसानों पर की गई टिप्पणी को लेकर कोटा में किसान और कांग्रेस नेता में आक्रोश व्याप्त है. इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मदन दिलावर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.

congress protests in kota
मदन दिलावर के बयान पर कोटा में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 10, 2021, 11:08 PM IST

कोटा.शहर में रविवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री और कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मदन दिलावर के खिलाफ कांग्रेस और किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के नेतृव में दिलावर के दिए गए बयान को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की बात है. साथ ही किसानों से माफी मांगने की मांग को लेकर दिलावर आवास रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी के की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया है. वहीं कलक्ट्रेट परिसर में किसान नेताओं ने भी दिलावर के विवादित बयान पर प्रदर्शन किया है.

एक दिन पहले भी तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर जमे किसानों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दिलावर ने विवादित बयान दिया था. ऐसे में आज दिलावर से उनके द्वारा दिए गए बयान को तत्काल प्रभाव से वापस लेने और किसानों से माफी मांगने की मांग को लेकर दिलावर आवास रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही भाजपा विधायक मदन दिलावर के आवास को घेरने की भी कोशिश की गई. इस बीच पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. वहीं पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई.

यह भी पढ़ें-किसान ने देश की अर्थव्यवस्था को कंधों पर उठा रखा था, सरकार ने उसी पर आत्मघाती प्रहार किया: सचिन पायलट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा विधायक मदन दिलावर किसानों के विरुद्ध दिए गए बयान को वापस ले अन्यथा उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटोत्कच चौराहा से लेकर मदन दिलावर आवास रोड तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. दिलावर के विवादित बयान के खिलाफ कोटा में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने गुस्सा प्रकट करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने दिलावर को सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाला नेता करार दिया है. प्रधानमंत्री से मांग की है कि ऐसे गलत बयानबाजी और समाज को बांटने वाले नेता की विधायक सदस्यता को जल्द निरस्त की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details