राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में भी कांग्रेस का 'हल्ला बोल', प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कमेटी ने कोटा के जिला कलेक्ट्रेट पर दो घंटे तक धरना दिया. धरने के दौरान कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

cogress strike in rajasthan, kota latest news, राजस्थान हिंदी खबर, कोटा की खबर
कोटा में भी कांग्रेस का 'हल्ला बोल'

By

Published : Jun 29, 2020, 7:41 PM IST

कोटा. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस की तरफ से धरना-प्रदर्शन किया गया. कोटा में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, पीसीसी महासचिव पकंज मेहता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोटा में भी कांग्रेस का 'हल्ला बोल'

शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. वहीं, महंगाई चरम सीमा पार कर रही है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 22 दिनों में लगातार बढ़ोतरी की है. जबकि कच्चे तेल की कीमत बहुत कम है.

यह भी पढ़ें :पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, जानें क्यूं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी दाम इतने नहीं बढ़े थे. इससे देश की अर्थव्यवस्था और चौपट होगी, महंगाई बढ़ेगी ओर बेरोजगारी बढ़ेगी. इसलिए कांग्रेस द्वारा जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं.

धरना प्रदर्शन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां:

कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई. बहुत लोगों ने मुंह पर ना तो मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details