राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कोटा में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद किया प्रदर्शन - No to Congress Protest In Kota

केंद्र की मोदी सरकार पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में अपनी सरकार होते हुए भी कोटा में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली (Congress On Street). बावजूद इसके, कांग्रेस ने गुमानपुरा कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व सांगोद के विधायक भरत सिंह और देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने किया.

Congress On Street
कोटा में पार्टी को नहीं मिली पुतला दहन की इजाजत

By

Published : Aug 5, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 4:07 PM IST

कोटा.कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार, ईडी व सीबीआई के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. इसमें वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिल रही है, लेकिन कोटा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. कांग्रेस की सरकार राजस्थान में है. इसके बावजूद भी उन्हें कोटा में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है (No to Congress Protest In Kota). मामला कोटा जिले की देहात कांग्रेस का है.

दरअसल, 3 अगस्त को जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने प्रशासन से रैली, प्रदर्शन और पुतला दहन की अनुमति मांगी थी. कोटडी रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के शक्तिनगर स्थित निवास के सामने सरकारी भवन के बाहर प्रदर्शन करने के लिए अर्जी दी थी. इस अर्जी पर एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा ने पुतला दहन की अनुमति नहीं दी. बताया कि इस संबंध में एडवर्स रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने दी है. जिसके आधार पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाना संभव नहीं है.

पढ़ें-Congress On Street: सड़क पर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

यह जानकारी भी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरोज मीणा को पत्र के जरिए बृजमोहन बैरवा ने भेज दी है (Congress On Street). अनुमति नहीं देने के संबंध में जारी हुए पत्र में ये भी जिक्र किया गया है कि लोकसभा स्पीकर का पद संवैधानिक है. स्पीकर का पद गरिमा के मद्देनजर उनकी अनुमति के बिना उनकी कार्यालय निवास पर धरना, प्रदर्शन व ज्ञापन दिया जाना उचित नहीं रहेगा.

शासनादेश के बाद कांग्रेस का पुतला दहन कार्यक्रम रद्द

कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन:जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे कांग्रेस दफ्तर से रैली निकालने के लिए अर्जी दी थी. इसमें 5 अगस्त को सुबह 11:00 बजे के आसपास 150 से 200 कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय कोटडी रोड गुमानपुरा से पैदल और वाहनों से इंदिरा गांधी सर्किल, गुमानपुरा चौराहा होते हुए घोड़े वाले बाबा सर्किल, शक्ति नगर होते हुए लोकसभा स्पीकर के निवास के बाहर प्रदर्शन करना था. इस संबंध में शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने एक विस्तृत रिपोर्ट इस संबंध में मंगाई गई थी. जिस पर उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अंकित जैन रिपोर्ट ली थी. अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को बदलते हुए अब कलेक्ट्रेट पर भी ज्ञापन देने में बदल दिया है. इसमें जिले के विधायक, प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य शामिल होना है.

कोटा में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद किया प्रदर्शन : पुलिस और प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद आज कांग्रेस ने प्रदर्शन गुमानपुरा कांग्रेस कार्यालय पर किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व सांगोद के विधायक भरत सिंह और देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने किया. इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, सहित कई नेता मौजूद रहे। इन लोगों ने रैली निकालना ही शुरू किया था. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने की बात कही, नहीं मानने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और बसों में लेकर मौका स्थल से दूर ले जाकर छोड़ दिया.

कोटा में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद किया प्रदर्शन

भरत सिंह बोले- विधायक कोष से बनी हुई बिल्डिंग पर करना था प्रदर्शन : इस पूरे मसले पर सांगोद के विधायक भरत सिंह का कहना है कि प्रदर्शन के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली. हम इसे बहस का मुद्दा नहीं बनाना चाहते. हमने अपनी योजना के अनुसार कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और शहर में घूम कर लोगों को मैसेज दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले से यह बसों की व्यवस्था कर दी थी और हमें इजाजत भी नहीं दी थी. ऐसे में प्रक्रिया के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हमने गिरफ्तारी दे दी.

Last Updated : Aug 5, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details