कोटा.कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार की बेल नेताओं के सहारे शिखर पर पहुंच रही है. वहीं उन्होंने बारां के पूर्व कलेक्टर पर कार्रवाई नहीं होने की बात भी लिखी.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : तिलक लिया ना दस्तूर, सवा लाख लौटाकर एक रुपए के शगुन में हो गई शादी
विधायक भरत सिंह पत्र में लिखा कि प्रशासनिक कार्यकाल में बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव 6 बार एपीओ और एक बार हुए सस्पेंड हुए हैं. लेकिन उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. भ्रष्ट अधिकारी और नेता मिलकर भ्रष्टाचार का खेल करते हैं. भ्रष्ट व्यक्तियों को बारां में ही क्यों पोस्टिंग मिलती है.