राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: विधायक भरत सिंह ने लिखा सीएम अशोक गहलोत को पत्र...भ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त करने की मांग

कोटा के सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. भरत सिंह ने सीएम से भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है.

cm ashok gehlot,  bharat singh letter to ashok gehlot
विधायक भरत सिंह ने लिखा सीएम अशोक गहलोत को पत्र

By

Published : Dec 11, 2020, 8:36 PM IST

कोटा.कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार की बेल नेताओं के सहारे शिखर पर पहुंच रही है. वहीं उन्होंने बारां के पूर्व कलेक्टर पर कार्रवाई नहीं होने की बात भी लिखी.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : तिलक लिया ना दस्तूर, सवा लाख लौटाकर एक रुपए के शगुन में हो गई शादी

विधायक भरत सिंह पत्र में लिखा कि प्रशासनिक कार्यकाल में बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव 6 बार एपीओ और एक बार हुए सस्पेंड हुए हैं. लेकिन उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. भ्रष्ट अधिकारी और नेता मिलकर भ्रष्टाचार का खेल करते हैं. भ्रष्ट व्यक्तियों को बारां में ही क्यों पोस्टिंग मिलती है.

एसीबी ने दर्ज किया बारां के पूर्व कलेक्टर के खिलाफ मुकदमा

एसीबी ने बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. एफआईआर संख्या 308/2020 में आईपीसी के सेक्शन 7, 7 ए, पीसी एक्ट और 120 बी में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीबी के अधिकारी रिश्वत मामले में इंद्र सिंह राव से भी पूछताछ करेंगे. दो दिन पहले कलेक्टर को कार्मिक विभाग ने एपीओ कर दिया था. क्योंकि उनके पीए महावीर 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए थे.

कलेक्टर के पीए ने बताया कि उसने यह रिश्वत कलेक्टर इंद्र सिंह राव के कहने पर ली. एसीबी को भी तत्कालीन बारां कलेक्टर राव के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details