राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल की बायोग्राफी मामले में जांच करवाने की मांग, कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र - कोटा समाचार

राज्यपाल के बुक लॉन्च के मामले में कुलपतियों को किताब और उसका बिल भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर अब जांच की मांग भी की जा रही है. कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है.

राजस्थान राज्यपाल , राज्यपाल बायोग्राफी, कांग्रेस विधायक भरत सिंह, Governor Biography,  Congress MLA Bharat Singh,  Higher Education Minister, biography case
कांग्रेस विधायक ने राज्यपाल की बायोग्राफी मामले की जांच की मांग

By

Published : Jul 9, 2021, 4:31 PM IST

कोटा.सांगोद के कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने राज्यपाल की बुक लॉन्च के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री होने के नाते प्रदेश की जनता आपसे इस बात का उत्तर मांगती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच करवा कर रिपोर्ट जनता को अवगत कराई जाए. ऐसा किया जाता है तो, सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसके संकल्प की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम होगा.

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पत्र लिखकर बताया है कि 5 जुलाई को एक समाचार आया था कि जिसे 'किताब कांड' की संज्ञा दी गई है. यह राज्यपाल की बायोग्राफी से संबंधित थे. इस समाचार से सामान्य शिक्षा प्राप्त व अनपढ़ व्यक्ति भी विचलित हो गया है. पद के दुरुपयोग की घटनाएं आजकल आम हो गईं हैं, लेकिन राज्यपाल व राजभवन से निकलने वाली यह खबर चिंताजनक है.

पढ़ें:पुस्तक विवाद : राज्यपाल ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, समर्थन में आए कटारिया

राज्यपाल की किताब का विमोचन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था. इसी तस्वीर के साथ किताब कांड के समाचार भी सामने आए हैं. ऐसे में इस पूरे प्रकरण की जांच होकर जनता के सामने सच्चाई आनी चाहिए. राजभवन ने 5 जुलाई को राज्यपाल कलराज मिश्र की बायोग्राफी बुक लॉन्च हुई थी. इस संबंध में 27 कुलपतियों को 19-19 किताबें भेंट की गई थी. इनका बिल भी उसके साथ भेज दिया गया था. प्रत्येक बिल 68 हजार रुपए का है. हालांकि मामले का पता चलने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details