कोटा. जेकेलोन अस्पताल में बीते 36 घंटों में 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. ऐसे में शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी और दोनों नगर निगम दक्षिण और उत्तर के महापौर और उपमहापौर जेकेलोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे.
कोटा के जेकेलोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला जिला कांग्रेस कमेटी के शहर जिलाध्यक्ष ने अस्पताल प्रशासन से मिलकर समस्याओं और कमियों का निराकरण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि संसाधनों को दुरुस्त किया जाए और नर्सिंग स्टाफ को बढ़ाया जाए. साथ ही रात्रि में ज्यादा समस्या आती है तो मॉनिटर किया जाए. अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि यूडीएच मंत्री की ओर से 70 करोड़ के बजट में 40 करोड़ रुपये एमबीएस में और 20 करोड़ जेकेलोन अस्पताल में विकास के लिए लगाए गए हैं.
इस अस्पताल में एक साल में करीब 9 सौ बच्चो की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मेरा राजनीतिक पार्टीयों से अनुरोध है कि बच्चों की मौत पर राजनीति ना करें. हम इन बच्चों की मौत पर राजनीति करने नहीं आये हैं. हम इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और कलेक्टर से भी मिले हैं.
पढ़ें-कोटा: जेके लोन अस्पताल में 3 और नवजातों की मौत, अस्पताल प्रशासन कर रहा इनकार
अस्पताल के दौरे से पूर्व कांग्रेस के महापौर और जिला अध्यक्ष कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे. बाद में अस्पताल का दौरा भी किया. दौरे के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल और उत्तर की महापौर मंजू मेहरा के साथ दोनों उप महापौर और चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे.