कोटा. नगर निगम चुनाव को लेकर भजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. लेकिन रविवार देर रात तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की को सूची जारी नहीं की गई. वहीं सोशल मीडिया पर ही प्रत्याशी अपनी दावेदारी जता रहे हैं.
साथ ही चुनाव में प्रत्याशियों के नाम को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद सामने आने लगा हैं. कोटा उत्तर से चुनाव लड़ चुके नईमुद्दीन गुड्डू अपने प्रत्याशियों को लेकर दावेदारी कर हैं. वहीं कोटा दक्षिण से कांग्रेस नेत्री राखी गौतम भी पीछे नहीं हट रही. रामगंजमंडी से चुनाव लड़ चुके रामगोपाल बैरवा ने भी ताल ठोकी है. ऐसे कई नेता इस माथाफोड़ी में शामिल हैं. नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशियों के नाम पार्टी के सामने रखे हैं. पहले ऐसा नजारा भाजपा में देखने को मिलता था. लेकिन अब कांग्रेस में फुट पड़ी हुई है.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन पार्टी की ओर से जिन्हें प्रत्याशी चुना गया है, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे दी गई है. वहीं जयपुर और जोधपुर में भी कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं की गई, लेकिन उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है. ये प्रत्याशी कल अपना नामांकन भरेंगे. जोधपुर में तो कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रत्याशियों के नामांकन तैयार भी किए गए हैं.
ये पढ़ें:जोधपुर: बिना सूची जारी किए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरवाए