राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कांग्रेसी पार्षदों के दल ने मंत्री शांति धारीवाल से की मुलाकात...

कोटा शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में कोटा दक्षिण नगर-निगम क्षेत्र के कांग्रेस पार्षदों ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की है. इस दौरान पार्षदों द्वारा शहर की विभिन्न वार्डों की समस्याओं से अवगत कराया गया है.

Kota news, minister Shanti Dhariwal
कोटा में कांग्रेसी पार्षदों के दल ने मंत्री शांति धारीवाल से की मुलाकात

By

Published : Dec 3, 2020, 10:37 PM IST

कोटा.शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में कोटा दक्षिण नगर-निगम क्षेत्र के कांग्रेस पार्षदों ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से उनके जयपुर निवास पर मुलाकात की. पार्षदों द्वारा शहर की विभिन्न वार्डों की समस्याओं से अवगत कराया है. बता दें कि कांग्रेस सरकार के विगत कार्यकाल में पुनर्वास योजना में आवंटित आवासों को अंतिम क्रेता के पक्ष में पंजीयन करवाने का नियम लागू किया गया था.

वर्तमान समय में भी पुनर्वास के आवासों को अंतिम क्रेता के पक्ष में पंजीयन करने, नामहस्तानान्तरण करने तथा विक्रय स्वीकृती जारी करने के आदेश नगर-विकास न्यास और नगर-निगम को जारी किए जए, जिससे कि अंतिम क्रेता आवंटियों को बैंक और अन्य संस्थाओं द्वारा ऋृण की प्राप्ति हो सके. प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि शहर की विभिन्न पुरानी बस्तियों को कि बसे हुए कई वर्ष हो गए हैं. उनके पट्टे अभी नहीं बने हुए हैं. ऐसी बस्तियों के पट्टे जारी किए जाएं.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में गए पार्षदों के प्रतिनिधि मण्डल की समस्याओं को सुनने के पश्चात नगरीय विकास न्यास मंत्री शांति धारीवाल ने पार्षदों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है. इस दौरान पार्षद मोहन लाल नन्दवाना, अनुराग गौतम, सुमित्रा खींची, नवीन यादव, शालिनी मोहित गौतम एवं एनएसयूआई अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details