कोटा.कोटा उत्तर नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक में कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों में बहस हो गई. जिसके बाद भाजपा के पार्षद लॉबी में आ गए. लॉबी में आने पर कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद भाजपा पार्षद लॉबी में ही धरने पर बैठ गए और आईजी कार्यालय पहुंच कर कांग्रेस की महिला पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया.
क्या है पूरा मामला
भाजपा के पार्षद बजट बैठक में अपनी बात रख रहे थे. तभी महापौर की बजाय कांग्रेस पार्षद दीपक बंसीवाल जवाब देने लगे. इस बात से भाजपा पार्षद नाराज हो गए. भाजपा और उसके निर्दलीय पार्षद लॉबी में पहुंच गए और कांग्रेस पार्षदों से महापौर की जगह ना बोलने को कहा. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने आ गए. कांग्रेस की कुछ महिला पार्षदों ने भाजपा की वरिष्ठ वार्ड पार्षद संतोष बैरवा को घेर लिया. जिसके बाद तनातनी इतनी बढ़ गई की कांग्रेस की महिला पार्षद ने संतोष बैरवा को थप्पड़ मार दिया.