राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा उत्तर नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को मारा थप्पड़

कोटा उत्तर नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक में कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की वरिष्ठ महिला पार्षद संतोष बैरवा को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद भाजपा पार्षद सदन में ही धरने पर बैठ गए और कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

kota north municipal corporation,  woman councilor slapped in kota
संतोष बैरवा को कांग्रेसी पार्षद ने थप्पड़ मारा

By

Published : Feb 11, 2021, 7:25 PM IST

कोटा.कोटा उत्तर नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक में कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों में बहस हो गई. जिसके बाद भाजपा के पार्षद लॉबी में आ गए. लॉबी में आने पर कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद भाजपा पार्षद लॉबी में ही धरने पर बैठ गए और आईजी कार्यालय पहुंच कर कांग्रेस की महिला पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया.

संतोष बैरवा को कांग्रेसी पार्षद ने थप्पड़ मारा

क्या है पूरा मामला

भाजपा के पार्षद बजट बैठक में अपनी बात रख रहे थे. तभी महापौर की बजाय कांग्रेस पार्षद दीपक बंसीवाल जवाब देने लगे. इस बात से भाजपा पार्षद नाराज हो गए. भाजपा और उसके निर्दलीय पार्षद लॉबी में पहुंच गए और कांग्रेस पार्षदों से महापौर की जगह ना बोलने को कहा. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने आ गए. कांग्रेस की कुछ महिला पार्षदों ने भाजपा की वरिष्ठ वार्ड पार्षद संतोष बैरवा को घेर लिया. जिसके बाद तनातनी इतनी बढ़ गई की कांग्रेस की महिला पार्षद ने संतोष बैरवा को थप्पड़ मार दिया.

पढ़ें:राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से 24 घंटे पहले आचार्य प्रमोद ने पायलट को दिया आर्शीवाद, कहा- मुख्यमंत्री भव

थप्पड़ मारने के बाद गुस्से में भाजपा पार्षद संतोष बैरवा ने सदने में लगे गमलों में से पौधा निकाल कर कांग्रेसी पार्षदों की तरफ फेंक दिया. इसके बाद भाजपा पार्षदों ने सदन के अंदर ही धरना दे दिया. कांग्रेस की महिला पार्षद जमुना बाई ने गमला फेंकने से चोट लगने की बात कही और वो भी धरने पर बैठ गई.

इस पूरे हंगामे के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने भाजपा पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग की. वहीं संतोष बैरवा ने कहा है कि वो अपने साथ हुई मारपीट का लेकर पुलिस में केस दर्ज करवाएंगी. बैरवा ने कहा कि कोटा उत्तर नगर निगम के इतिहास में कांग्रेस के पार्षदों ने शर्मनाक हरकत कर लोकतंत्र का गला घोंटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details