राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा उत्तर के कांग्रेसी पार्षद 3 निर्दलीयों के साथ आए वोट डालने, बाड़ेबंदी नहीं, घेराबंदी में पहुंचे - Congress councilor of Kota North

कोटा में महापौर के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षद मतदान करने पुलिस घेराबंदी में पहुंचे. इस दौरान पूर्व पीसीसी सचिव जफर मोहम्मद और अनिल सुवालका ने इन पार्षदों का नेतृत्व किया.

voting for Kota mayor, Kota news
कोटा कांग्रेस पार्षद घेराबंदी में पहुंचे

By

Published : Nov 10, 2020, 12:07 PM IST

कोटा. महापौर के चुनाव के लिए कोटा उत्तर के कांग्रेसी पार्षद एक बस में सवार होकर मतदान करने पहुंचे. यह बस सबसे पहले सीएडी सर्कल पर पहुंची. जहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग पहले से की हुई थी. ऐसे में बस को रोक लिया गया और उन्हें वहां से एक-एक कर उतारा गया. पहले उनके सर्टिफिकेट और आईडी की जांच की गई है. इसके बाद यह पार्षद बाड़ेबंदी में तो नहीं गए थे लेकिन घेराबंदी में मतदान करने गए.

कोटा कांग्रेस पार्षद घेराबंदी में पहुंचे

कोटा में महापौर (voting for Kota mayor) के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षद पुलिस की घेराबंदी में ही मतदान करने गए हैं. कहीं कोई बीच में अड़चन उनके नहीं आए. हालांकि, क्लियर मेजॉरिटी कांग्रेस के साथ हैं. यहां पर कांग्रेस के 47 जीत के आए थे. इन्हें लेकर पूर्व पीसीसी सचिव जफर मोहम्मद और नेता प्रतिपक्ष पिछले बोर्ड में रहे अनिल सुवालका आए हैं, जो इनका नेतृत्व कर रहे थे.

वोटिंग के लिए जाते पार्षद

साथ ही महापौर पद की प्रत्याशी मंजू मेहरा भी मौजूद थी. इन सभी को पुलिस ने घेराबंदी में लिया गया और यह मतदान करने गए हैं. अनिल सुवालका और मंजू मेहरा दोनों ने दावा किया है कि उनके पास 50 से ज्यादा पार्षद हैं. तीन निर्दलीय भी उनके साथ मतदान करने आए हैं. जिनमें एक इना मीना, एक विमल कुमार व एक अन्य शामिल है.

यह भी पढ़ें.कोटा: महापौर के लिए शुरू हुई वोटिंग, नहीं पहुंचा एक भी पार्षद

बता दें कि कोटा नगर निगम उत्तर की बात की जाए, यहां पर कांग्रेस के 47 और भारतीय जनता पार्टी के 14 प्रत्याशी जीत कर आए थे. लेकिन जो 9 निर्दलीय जीते थे. जिनमें से तीन ने कांग्रेस को समर्थन पहले ही दे दिया था. कांग्रेस की मंजू मेहरा का मुकाबला यहां पर भाजपा की संतोष बैरवा से है. कांग्रेस के पास 50 पार्षदों के समर्थन है, यहां पर लगभग तय है कि कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मेहरा महापौर बन जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details