राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेके लोन अस्पताल के बाहर भिड़े कांग्रेसी, प्रदेश सचिव गुडडू समर्थकों ने कुंदन यादव से की मारपीट - कोटा न्यूज

कोटा में जेकेलोन अस्पताल में सचिन पायलट के दौरे के दौरान कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़ गए. जहां प्रदेश कांग्रेस सचिव नईमुददीन गुडडू के समर्थको ने कांग्रेसी नेता कुंदन यादव से मारपीट कर दी.

कोटा न्यूज, kota news
सचिन पायलट के दौरे के दौरान कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़

By

Published : Jan 4, 2020, 11:27 PM IST

कोटा.जिले के जेकेलोन अस्पताल में सचिन पायलट के दौरे के दौरान दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. वाकया तब हुआ जब डिप्टी सीएम सचिन पायलट अस्पताल का दौरा कर वापस जा रहे थे. तभी कांग्रेसी नेता कुंदन यादव और प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू अपनी कार के पास जा रहे थे. उसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. वहीं दोनो वहां झगड़ने लगे तो गुड्डू समर्थन भी वहां पहुंचे और कांग्रेस नेता कुंदन यादव से मारपीट कर दी. दोनो के बीच पालिका चुनाव से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.

सचिन पायलट के दौरे के दौरान कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़

बच्चों की मौतों जैसे संवेदनशील मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ते नजर आए. कुंदन यादव ने जानकारी देते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि जब सचिन पायलट वहां से रवाना हुए, उसके बाद वह बाहर अपनी कार की तरफ जा रहे थे.

पढ़ें- ऑनलाइन ट्रेड में FDI के दुरुपयोग के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन, राजस्थान में भी बंद का आह्वान

इसी दौरान नईमुददीन गुडडू और उनके समर्थकों ने पकड़कर मारपीट कर दी. कुंदन ने बताया कि पालिका चुनाव के समय प्रचार करने गया था. उस समय भी तकरार हो गई थी. इसी को लेकर आज फिर दोनों के बीच बहस हो गई बहस मारपीट में बदल गई. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बीच बचाव कर दोनों को भेज दिया.

इधर, मामले को लेकर नईमुददीन गुडडू ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की. कार्यकर्ताओं ने कुंदन के साथ मारपीट की थी, उन्होंने तो जैसे तैसे बचाव किया और कुंदन को उनकी कार तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details