कोटा.जिले के जेकेलोन अस्पताल में सचिन पायलट के दौरे के दौरान दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. वाकया तब हुआ जब डिप्टी सीएम सचिन पायलट अस्पताल का दौरा कर वापस जा रहे थे. तभी कांग्रेसी नेता कुंदन यादव और प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू अपनी कार के पास जा रहे थे. उसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. वहीं दोनो वहां झगड़ने लगे तो गुड्डू समर्थन भी वहां पहुंचे और कांग्रेस नेता कुंदन यादव से मारपीट कर दी. दोनो के बीच पालिका चुनाव से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.
बच्चों की मौतों जैसे संवेदनशील मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ते नजर आए. कुंदन यादव ने जानकारी देते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि जब सचिन पायलट वहां से रवाना हुए, उसके बाद वह बाहर अपनी कार की तरफ जा रहे थे.