राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा दक्षिण नगर निगम में निर्दलीय बने 'किंगमेकर'...कांग्रेस और बीजेपी में टाई - rajasthan nagar nigam election

कोटा दक्षिण नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला टाई हो गया है. दोनों पार्टियों ने 36-36 वार्डों में जीत दर्ज की है. बाकी बचे 8 वार्डों में निर्दलीय जीत कर आए हैं. जिनमें से 5 कांग्रेस के और 3 बीजेपी के बागी हैं. अब इन 8 निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ में महापौर की चाबी है.

kota south nagar nigam result,  nagar nigam result
कोटा दक्षिण नगर निगम के नतीजे

By

Published : Nov 3, 2020, 8:38 PM IST

कोटा.कोटा उत्तर नगर निगम में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस ने भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण नगर निगम में सेंध लगा दी. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला 36-36 पर टाई हो गया है. वहीं अब महापौर बनाने की चाबी 8 निर्दलीय पार्षदों के हाथ में आ गई है. निर्दलीय पार्षदों में से पांच कांग्रेस और बीजेपी के बागी हैं. फाइनल फिगर सामने आ जाने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी के नेता इन निर्दलीय पार्षदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें:Exclusive : नगर निगम हेरिटेज में तो कांग्रेस ही अपना बोर्ड बनाएगी : महेश जोशी

8 निर्दलीय बनेंगे किंगमेकर...

जो 8 निर्दलीय जीते हैं. उनमें राजकीय महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रहे लेखराज जी योगी हैं. यह कांग्रेस के संपर्क में ज्यादा हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के बागी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले ओम गुंजल और सुनील गौतम भी विजयी रहे हैं. साथ ही भानु प्रताप भी भारतीय जनता पार्टी के ही बागी हैं. वहीं एक अन्य सुरेंद्र धाकड़ ने भी जीत दर्ज की है. वह भी निर्दलीय हैं, इसके अलावा अख्तर मोहम्मद और जरीना ने भी जीत दर्ज की है. साथ ही कांग्रेस के बागी के रूप में चुनाव लड़ने वाले कपिल शर्मा जीत कर आए हैं. जिनके भाई ने झालावाड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. इन सभी आठ लोगों के हाथ में अब सत्ता की चाबी आ गई है.

निर्दलीयों के हाथ में आई सत्ता की चाबी

बीजेपी में दो मेयर के दावेदार, कांग्रेस के पास में हाइब्रिड...

भाजपा के महापौर के प्रत्याशी के रूप में योगेंद्र खींची और विवेक राजवंशी दोनों जीतकर आ गए हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से राजीव अग्रवाल जीत कर आए हैं. हालांकि सामान्य सीट है ऐसे में कांग्रेस किसी भी उम्मीदवार को महापौर के मैदान में कूदा कर बोर्ड बनाने के प्रयास करेगी. हालांकि कांग्रेस यहां भी हाइब्रिड पर दांव खेल सकती है. जबकि भाजपा अपने जीते हुए दोनों उम्मीदवारों में से एक को मैदान में उतार सकती है.

बीजेपी ने इन 36 वार्डों में जीता चुनाव...

  • वार्ड 1 से दिलीप अरोड़ा
  • वार्ड 2 से धीरेन्द्र चौधरी
  • वार्ड 6 से नीतिन धारवाल
  • वार्ड 7 से सोनू भील
  • वार्ड 9 से रतन बाई
  • वार्ड 11 से गिर्राज प्रसाद
  • वार्ड 12 से दिलीप सिंह
  • वार्ड 14 से तबस्सुम मिर्जा
  • वार्ड 19 से विजयलक्ष्मी प्रजापत
  • वार्ड 16 से दीप कवर
  • वार्ड 21 से नरेश शर्मा
  • वार्ड 23 से आरती शाक्यवाल
  • वार्ड 26 से योगेन्द्र खींची
  • वार्ड 29 से धनराज गुर्जर
  • वार्ड 32 से रामदेव वर्मा
  • वार्ड 34 से आसमा खान
  • वार्ड 37 से विनय कुमार
  • वार्ड 45 से शानू सेलर
  • वार्ड 48 से प्रतिभा गौतम
  • वार्ड 50 से पुष्पा चौधरी
  • वार्ड 51 से बालचंद फौजी
  • वार्ड 52 से द्रौपदी कुमारी
  • वार्ड 53 से रेखा
  • वार्ड 55 से योगेश
  • वार्ड 56 से विवेक मित्तल
  • वार्ड 61 से रामबाबू सोनी
  • वार्ड 62 से रेखा गोस्वामी
  • वार्ड 60 से सुरेंद्र राठौर
  • वार्ड 70 से रीता सालूजा
  • वार्ड 71 से विवेक राजवंशी
  • वार्ड 72 से सुरेंद्र कलवार
  • वार्ड 74 से सुदर्शन गौतम
  • वार्ड 77 से नंदकुमार
  • वार्ड 78 से गोपाल नाम मंडा
  • वार्ड 79 से संजीव विजय
  • वार्ड 80 से लक्ष्मी मेहरा

    कांग्रेस ने इस 36 वार्डों में जीत दर्ज की...
  • वार्ड 4 से प्रदीप कसाना
  • वार्ड 5 से जितेंद्र सिंह
  • वार्ड 8 से पवन मीणा
  • वार्ड 10 से कमल मीणा
  • वार्ड 13 से शमा परवीन
  • वार्ड 15 से पिंकी कुमारी
  • वार्ड 17 से बबलू सिंह गुर्जर
  • वार्ड 18 से जियाउद्दीन
  • वार्ड 20 से इति शर्मा सुमन
  • वार्ड 22 से सुमन
  • वार्ड 24 से शाइना
  • वार्ड 25 से प्रमिला वर्मा
  • वार्ड 27 से अनुराग शर्मा
  • वार्ड 28 से सुमित्रा
  • वार्ड 30 से मोहन लाल
  • वार्ड 33 से कमल कांत
  • वार्ड 38 से योगेंद्र
  • वार्ड 39 से मनोज
  • वार्ड 40 से गफ्फार
  • वार्ड 41 से साहिब
  • वार्ड 42 से ऐश्वर्य अंगी
  • वार्ड 43 से इशरार मोहम्मद
  • वार्ड 46 से राजीव अग्रवाल
  • वार्ड 47 से सलीना
  • वार्ड 49 से कुलदीप प्रजापति
  • वार्ड 54 से योगेंद्र कुमार
  • वार्ड 58 से शिवांगिनी सोनी
  • वार्ड 59 से देवेश तिवारी
  • वार्ड 63 से पीडी गुप्ता
  • वार्ड 64 से दीपक कुमार
  • वार्ड 65 से शालिनी गौतम
  • वार्ड 66 से शीला पाठक
  • वार्ड 69 से मोनिका विजय
  • वार्ड 73 से संजय विश्वास
  • वार्ड 75 से नवीन यादव
  • वार्ड 76 से कुलदीप

    निर्दलीय पार्षद इन 8 वार्डों में जीते
  • वार्ड 3 से अख्तर मोहम्मद
  • वार्ड 31 से ओम गुंजल
  • वार्ड 44 से लेखराज योगी
  • वार्ड 67 से भानू प्रताप
  • वार्ड 68 से सुनिल गौतम
  • वार्ड 35 से जरीना
  • वार्ड 36 से सुरेंद्र
  • वार्ड 57 से कपिल शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details