कोटा. भाजपा नेता और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने बीते दिनों पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ को फ्लोराइड युक्त पानी जबरन पिला दिया था. इस मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी के नाराजगी जताने के बाद राजावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
मंत्री के निर्देश पर आज पीएचईडी अधिकारियों ने शहर एसपी को लिखित में शिकायत दी है. साथ ही इसकी एक कॉपी दादाबाड़ी थाना पुलिस को भी दी है. शिकायत में जांगिड़ ने बताया कि पूर्व विधायक राजावत अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ विरोध-प्रदर्शन करने आए थे और उन्होंने जबरन उन्हें फ्लोराइड युक्त पानी पिला राजकार्य में बाधा पहुंचाई. इस संबंध में वीडियो भी पीएचईडी के अधिकारियों ने पुलिस को उपलब्ध करवाए.
पढ़ें:Rajawat forced ACE to drink fluoride water: जलदाय मंत्री बोले- ये राजकार्य में बाधा का मामला, राजावत के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
दादाबाड़ी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि पीएचईडी के अधिकारियों की शिकायत पर राजकार्य में बाधा, बलपूर्वक दूषित पानी पिलाना और सरकारी कर्मचारी को डराने-धमकाने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. इसमें पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Action against Rajawat on forcibly gave fluoride water to ACE) हुआ है. आपको बता दें कि कोटा शहर की सैकड़ों कॉलोनियों और बहुमंजिला इमारतों के निवासी फ्लोराइड का पानी पीने को मजबूर हैं. इसी मांग को लेकर राजावत ने प्रदर्शन किया था.
पढ़ें:Fluoride Water Supply in Kota : पूर्व विधायक राजावत ने एडिशनल चीफ इंजीनियर को जबरन पिलाया फ्लोराइड का पानी...
मंत्री जोशी बोले-राजावत जैसे लोगों की आदत
जोशी ने इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए पीएचईडी के अधिकारियों की लताड़ लगाई. साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की फेक्चुअल रिपोर्ट भी मंगाई है. जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए राजावत (Mahesh Joshi on Bhawani Singh Rajawat) का नाम लिए बिना कहा कि लोगों की आदत होती है, जो इस तरह की हरकतें करते हैं. इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.