राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के चंबल में जल्द शुरू होगा 'क्रूज'...कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

कोटा में शुक्रवार को चंबल नदी में क्रूज चलाने की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि चंबल नदी में आगामी समय में क्रूज संचालन को लेकर सभी विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर तुरंत प्रस्ताव बनाएं. जिससे कोटा शहर में निश्चित तौर पर पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Collector took meeting in kota, कोटा में कलेक्टर ने लिए बैठक
कोटा में कलेक्टर ने लिए बैठक

By

Published : Nov 27, 2020, 10:59 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चंबल नदी में क्रूज चलाने और जंगल सफारी शुरू करवाने के लिए केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडविया से बातचीत की थी. इसके बाद से ही चंबल में क्रूज चलाने के लिए तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को इसी संबंध में पर्यटन, जल संसाधन, वन विभाग, नगर निगम की संयुक्त बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

बैठक में जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि चंबल नदी में आगामी समय में क्रूज संचालन सभी विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर तुरंत प्रस्ताव बनाएं. जिससे कोटा शहर में निश्चित तौर पर पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने निर्देश दिए कि इन प्रस्तावों को तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे, जिससे चंबल नदी में क्रूज संचालन का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके.

उन्होंने इस प्रस्ताव को तैयार करते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ मंत्रालय से क्रूज संचालन को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर राठौड़ ने प्रस्ताव के अंदर क्रूज संचालन के क्षेत्र दूरी का भी स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि क्रूज संचालन के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अपनाए जाने वाले मापदंडों को भी इन प्रस्तावों में शामिल किया जाए.

पढे़ं-RUHS अस्पताल में मौत का मामला : दावे कुछ और हकीकत कुछ और...सुनिये परिजनों ने क्या कहा

इस अवसर पर एडीएम सीलिंग सत्यनारायण आमेटा, एडिशनल एसपी शहर प्रवीण जैन, एमएचटीआर के फील्ड डायरेक्टर सेडू राम यादव, कोटा थर्मल नगर निगम जल संसाधन विभाग पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details