कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चंबल नदी में क्रूज चलाने और जंगल सफारी शुरू करवाने के लिए केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडविया से बातचीत की थी. इसके बाद से ही चंबल में क्रूज चलाने के लिए तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को इसी संबंध में पर्यटन, जल संसाधन, वन विभाग, नगर निगम की संयुक्त बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि चंबल नदी में आगामी समय में क्रूज संचालन सभी विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर तुरंत प्रस्ताव बनाएं. जिससे कोटा शहर में निश्चित तौर पर पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने निर्देश दिए कि इन प्रस्तावों को तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे, जिससे चंबल नदी में क्रूज संचालन का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके.