कनवास (कोटा). जिले में रविवार को आकाशिय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद सोमवार को जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ और जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गरड़ा गांव पहुंच कर शोक संतृप्त परिवारों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
पढ़ेंःCM गहलोत का फैसला : आकाशीय बिजली से घायल होने वालों को मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता राशि
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि आपदा राहत कोष से प्रत्येक परिवार के लिए चार लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
मृतकों के परिवारों को शीघ्र दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए पटवारी और अधिकारियों को प्रकरण का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. मृत बकरियों के मालिकों को भी दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध करवाने को कहा ताकि मुआवजा दिया जा सके.
सांगोद विधायक भरत सिंह ने भी गरड़ा गांव पहुंच कर मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी और घायलों की कुशल क्षेम जानेइस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश डागा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार और थानाधिकारी मुकेश त्यागी साथ रहे. बता दें कि कनवास उपखंड क्षेत्र के गरड़ा का टांडा गांव में बीते रविवार दोपहर को आसमानी आफत ने कहर बरपा दिया था.
पढ़ेंःपढ़ें- आकाशीय बिजली से हुई मौत पर भी राजनीति, कांग्रेस के इस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट को लेकर दिया बड़ा बयान
गांव के समीप जंगल में तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे चार बच्चों की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, पांच बच्चे झुलस गए थे यह सभी बच्चे बकरियां चराने के लिए जंगल में गए थे इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन बकरियां और एक गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई थी. सभी बच्चे 13 से 16 साल की उम्र के थे.