राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाड़ौती में सर्दी का असर: कोहरे से सुबह की शुरुआत, ठंड हवाओं ने बढ़ाई कंपकपी - कड़ाके की सर्दी का कहर जारी

कोटा में सुबह से हल्का कोहरा छाया रहने से सर्दी का एहसास लोगों को होने लगा है. जिससे लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए. वहीं लोग घर से गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार कोटा में अगले दो तीन दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.

kota news, कोटा न्यूज, cold increased in kota due to fog, कोटा में छाया कोहरा,  कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, Harsh winter havoc continues
कोटा में कोहरा छाया रहने से सर्दी के तेवर बढ़े

By

Published : Dec 10, 2019, 10:38 AM IST

कोटा.जिले में मौसम के तेवर में मंगलवार को हल्की नरमी आई है. जिससे अधिकतर और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम पारा 9.9 डिग्री से बढ़कर 11.8 और अधिकतम 24.5 से बढ़कर 25.2 डिग्री पहुंच गया.

हाड़ौती आंचल में छाया कोहरा

बता दें कि सुबह कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सुबह 8.30 बजे की विजिबिलिटी 900 मीटर दर्ज की गई. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. इसके साथ ही सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए.

कोटा में कोहरा छाया रहने से सर्दी के तेवर बढ़े

ये पढ़ेंः सरकार 'राज' - 1 साल : घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज में किया शामिल, कई योजनाएं की शुरू

पिछले साल से अधिक रहा न्यूनतम पारा...

मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल न्यूनतम पारा 9.5 डिग्री था और अधिकतम पारा 26.2 डिग्री था. इस वर्ष न्यूनतम तापमान 11.8 और अधिकतम पारा 25.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कोटा में अगले दो तीन दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details