कोटा.जिले में मौसम के तेवर में मंगलवार को हल्की नरमी आई है. जिससे अधिकतर और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम पारा 9.9 डिग्री से बढ़कर 11.8 और अधिकतम 24.5 से बढ़कर 25.2 डिग्री पहुंच गया.
बता दें कि सुबह कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सुबह 8.30 बजे की विजिबिलिटी 900 मीटर दर्ज की गई. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. इसके साथ ही सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए.