कोटा.कोचिंग स्टूडेंट्स को मोटिवेशन के लिए जिला कलेक्टर ओम कसेरा द्वारा शुरू किये गए कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम का दूसरा सीजन रविवार को जिला कलेक्टर निवास पर आयोजित हुआ. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और कोटा में अन्य राज्यों से कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिये.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनापन महसूस कराना है. पूरा कोटा आपके साथ है और सभी बच्चे तनाव मुक्त होकर पढाई करें. उन्होंने कहा कि शहर का प्रत्येक नागरिक, प्रशासन आपकी प्रतिभा को तराश कर आगे बढ़ाने में साथ खड़ा हुआ है.
कॉफी विद कलेक्टर में कोचिंग स्टूडेंट्स के संग थिरके जिलाधीश कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से अपनी पसन्द के अनुसार प्रतिभा निखारने एवं असफलता से कभी निराश नहीं होने की सीख दी. प्रशिक्षु आईएएस विनोद ने बताया कि जो मुश्किलें हमने देखी थी. वैसी मुश्किलें यह बच्चे नहीं देखे. इनको सही गाइड करें.
आईएएस डॉ. शुभ मंगला ने बताया कि कोटा वैसे ही सुसाइड का हब माना जाता है. यह अच्छा कॉन्सेप्ट है जिससे बच्चों को मोटिवेशन मिलेगा. इसके साथ ही ऐसे आयोजनों से बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं. वहीं कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी बात साझा करते हुए बताया कि काफी एक्सपीरिएंस जो हमारी लाइफ में काम आने वाले है वह सब हम जहां से लेकर जा रहे हैं.
लगभग 4 घंटे तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने खुलकर अपनी बात कही और अपनी पसंद एवं प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. किसी ने गाना गाकर, किसी ने डांस करके, किसी ने कविता पाठ करके तो किसी ने अपने जीवन में आये उतार चुनावों को साझा किया.
यह भी पढ़ें : यात्रियों की सफल सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए पुणे-जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का होगा संचालन
कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर निवास पर रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों ने कोचिंग विद्यार्थियों के साथ रहकर अपने अनुभवों को साझा किया. इस मौके पर आईपीएस डॉ अमृता दुहन, आईएएस उत्साह चौधरी, शिल्पा, देशलदान, अतुल प्रकाश, नित्या, डॉ. शुभ मंगला, अभिषेक सुराणा, अभिषेक गुप्ता, मोहम्मद विहान एवं विनोद दुहन आदि उपस्थित रहे.