राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फैक्ट्री में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा, फूड प्रोसेसिंग का काम छोड़ भागे कार्मिक

कोटा में स्थित फूड प्रोसेसिंग यूनिट में सोमवार की सुबह एक 5 फीट लंबा कोबरा घुस गया. जिसके बाद यूनिट में काम करने वाले कार्मिकों में हड़कंप मच गया. कोबरा दिखने की सूचना कार्मिकों ने तत्काल वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा और कार्मिकों ने राहत की सांंस ली.

राजस्थान न्यूज, kota news, cobra in factory
फैक्ट्री में घुसा कोबरा, रेस्क्यू कर पकड़ा गया

By

Published : Jun 15, 2020, 12:36 PM IST

कोटा.शहर के रोड नंबर 6 स्थित फूड प्रोसेसिंग यूनिट में सोमवार की सुबह एक 5 फीट लंबा कोबरा घुस गया, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. वहां जो कार्मिक काम कर रहे थे वे मौके से काम छोड़ फैक्ट्री के बाहर आ गए. फैक्ट्री में कोबरा दिखने के बाद पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को बुलाया गया. जिसके बाद वो फैक्ट्री में पहुंचे और स्नेक का रेस्क्यू शुरू किया गया. जिसके कुछ देर बाद उन्होंने कोबरा को पकड़ लिया, तब जाकर फैक्ट्री के कर्मियों ने राहत की सांस ली.

फैक्ट्री में घुसा कोबरा, रेस्क्यू कर पकड़ा गया

फूड आइटम के ऊपर तेजी से चलने लगा कोबरा...

जानकारी के अनुसार विजय मसाला फैक्ट्री की फूड प्रोसेसिंग यूनिट में सुबह 9 बजे एक कोबरा आ गया. जिसको कार्मिकों ने देखा, जिससे वे डर गए और काम छोड़ कर भागने लगे. बता दें कि कोबरा फैक्ट्री में सूखने के लिए रखे फूड आइटम के ऊपर तेजी से चलने लगा और एक कोने में जाकर छुप गया. वहीं, इस फूड फैक्ट्री में करीब 10 से ज्यादा कार्मिक काम करते हैं. गोविंद शर्मा ने बताया कि ये 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा जो कि आस-पास से ही फैक्ट्री के अंदर आ गया था, उसे पकड़कर भामाशाह मंडी के पीछे स्थित वन विभाग की जमीन पर छोड़ा गया है.

खाने पर घूमता रहा कोबरा

बारिश के सीजन में रोज निकलते हैं चार से पांच सांप...

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि बारिश के सीजन में रोज 4 से 5 सांप निकलते हैं, जिनको पकड़कर वे जंगल में छोड़ देते हैं. कई लोग सांपों को देखते ही उन्हें मारने लग जाते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. सांप को पकड़ने के लिए नगर निगम ने टीम लगाई हुई है, जो सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ देती है.

स्नेक कैचर ने पकड़ा कोबरा

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के चलते Scrap कारोबारी भी संकट में, आधी रह गई Stock में रखे माल की कीमत

जालोर के रिहायशी इलाकों में भी देखा गया था अजगर...

जालोर के रानीवाड़ा में भी कुछ दिनों पहले एक अजगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था, जिसकी सूचना गांव वालों को मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद अजगर को काबू कर पकड़ा और वापस जंगल में छोड़ दिया था. जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

जालोर के रिहायशी इलाके में देखा गया अजगर

जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा तहसील के रोड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के आगे देर रात अजगर आ गया था. रोड़ा गांव में अजगर आने की घटना पर गांव में दहशत फैल गई थी. अजगर के आने की सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details