राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को दवाई सुई की नहीं करनी पड़ेगी चिंता, इस APP के जरिए फ्री परामर्श मिलना शुरू - फ्री चिकित्सकीय परामर्श

कोचिंग छात्रों के लिए एप बेस्ट मेडिकल एडवाइज सर्विस शुरू की गई है. इस एप के जरिए स्टूडेंट अपना उपचार करवा सकेंगे. यह टेली मेडिसिन की तरह होगा. इस एप के जरिए परामर्श भी मिल सकेगा. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर फोन करके छात्र परामर्श ले सकेंगे. यह पूरी तरह से स्टूडेंट के लिए निशुल्क होगा. जो छात्र कोटा के कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन इस एप में भी हो जाएगा. जहां पर उनको कोई शुल्क नहीं देना होगा.

एप बेस्ट मेडिकल एडवाइज सर्विस  App Best Medical Advice Service  kota latest news  कोटा लेटेस्ट न्यूज  फ्री चिकित्सकीय परामर्श  start getting free medical counseling
छात्रों को फ्री चिकित्सीय परामर्श मिलना शुरू

By

Published : Jan 21, 2021, 11:37 AM IST

कोटा.शहर में लाखों छात्र कोचिं पढ़ने के लिए आते हैं. अभी कोविड- 19 के चलते सभी के पेरेंट्स चिंता कर रहे हैं कि बच्चे स्वस्थ रहें. ऐसे में इन सभी बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए निजी कोचिंग और शहर में स्टार्टअप शुरू करने वाले श्रेयांश मेहता आगे आए हैं. उन्होंने एक एप बेस्ट मेडिकल एडवाइज सर्विस शुरू की है, इसके जरिए स्टूडेंट अपना उपचार करवा सकेंगे. यह टेली मेडिसिन की तरह होगा, इसके जरिए छात्र परामर्श भी ले सेकेंगे.

छात्रों को फ्री चिकित्सीय परामर्श मिलना शुरू

कोचिंग संस्थान के निदेशक नितिन विजय का कहना है कि स्टूडेंट स्वस्थ रहें, यह हमारी प्राथमिकता है. साथ ही वह कोविड- 19 के माहौल में घर के बाहर भी ज्यादा न निकलें. इसके लिए एप के जरिए ही सामान्य बीमारियों में परामर्श ऑनलाइन ले सकेंगे. साथ ही अगर दूसरी बीमारी है, तो डॉक्टर के पास जाकर दो बार फ्री में कंसल्टेंट्स भी कर सकेंगे. हालांकि, बाद में उसे सामान्य भुगतान करने पर सुविधा मिलती रहेगी. इसकी शुरुआत कर दी है. सभी बच्चों को उनके फोन नंबर पर ही रजिस्ट्रेशन, यूजरनेम और आईडी बनाकर दे देंगे.

यह भी पढ़ें:राजस्थान के लिए गर्व का अवसर: गणतंत्र दिवस पर पहली बार महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ करेंगी नेतृत्व

स्टार्टअप के मालिक श्रेयांश मेहता का कहना है कि कोटा में जो भी बच्चा दूसरे शहरों से कोचिंग के लिए आ रहा है। उसको आयु ऐप के जरिए 24 घंटे हमारी हेल्पलाइन से सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बच्चों को डॉक्टर फ्री परामर्श भी मिलेंगे और घर बैठे ही दवाई के डिलीवरी भी हो जाएगी, ताकि बच्चों को बाहर नहीं निकलना पड़ें। घर और हॉस्टल में रहें सुरक्षित रहें। उनको छोटी-मोटी बीमारियों के लिए तनाव नहीं होगा। अभी माहौल चल रहा है कि थोड़ी खासी जुखाम होने पर भी हजारों किलोमीटर दूर बैठे उनके परिजन भी चिंतित हो जाते हैं। ऐसे में कोटा शहर की बतौर गार्जियन उनके स्वास्थ्य चिंता कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details