कोटा.शहर से 10 दिन पहले 4 कोचिंग के छात्र लुधियाना पहुंचे थे. ऐसे में वहां स्क्रीनिंग के बाद सभी छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं इस मामले के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास कोचिंग के चार छात्रों के संक्रमित होने के सोर्स के बारे में कोई जवाब नहीं है, ना ही अब तक प्रशासन ने इन छात्रों तक यह संक्रमण कैसे पहुंचा ये जानने की जहमत उठाई.
कोटा की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इन कोचिंग छात्रों के रिहायशी इलाकों की उन बहुमंजिला इमारतों तक आखिर लॉकडाउन के बीच कैसे संक्रमण पहुंचा. साथ ही क्या ये संक्रमण इन्हें कोटा से बाहर जाते समय यात्रा के दौरान हुआ. इसके लिए जिला प्रशासन ने ना तो कोई जांच कमेटी बनाई, ना ही जानकारी जुटाई.
पढ़ेंःराज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, CM गहलोत से की ये मांग
वहीं संक्रमित छात्रों के हॉस्टल में रह रहे अन्य साथी छात्रों की कोरोना जांच की गई है. ये सभी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन ने इनकी जांच की फाइल भी बन्द कर दी. इस मामले में सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जैसे ही प्रशासन को कोटा से लुधियाना पहुंचे चार कोचिंग छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली.