कोटा.जिलेमें कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. घटना कुन्हाड़ी थाना इलाके की है, जहां पर आज सुबह हॉस्टल संचालक की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस हॉस्टल में एक लड़का फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. लड़का बीते साल सितंबर में ही कोटा में कोचिंग करने आया था और एक निजी कोचिंग में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था.
पढ़ें- स्कूल से बेटे को लेकर घर लौट रहा था पिता, तेज रफ्तार बस ने ली पांच साल के मासूम की जान
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास की सूचना मिली थी कि रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के एक हॉस्टल में लड़के ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Coaching student commits suicide in Kota) की है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक राजस्थान के हिंडौन सिटी निवासी 20 वर्षीय देवेंद्र सिंह हैं, उसके परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है.
दादी को भेज दिया था वापस गांव: देवेंद्र सिंह के साथ उसकी दादी भी यहां पर रहती थी, लेकिन देवेंद्र सिंह ने अपनी दादी को करीब एक महीने पहले ही वापस भेज दिया था. वहीं, उसके पिता विजय सिंह भी घटना के 2 दिन पहले उससे मिलने हिंडौन से कोटा आए थे और उससे मिल कर गए थे. देवेंद्र को लैपटॉप और अन्य खाने पीने का सामान भी दिला कर गए थे. विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी तब भी नहीं थी. देवेंद्र बिल्कुल ठीक था. साथ ही जब अचानक से फोन गया था, वह सकते में आ गए थे. इस तरह की घटना को कैसे देवेंद्र अंजाम दे सकता है. घटना के बाद कोटा मृतक के पिता विजय सिंह ने पोस्टमार्टम के बाद शव लिया. इसके साथ ही उसके कमरे में रखा हुआ सारा सामान भी लेकर हिंडौन सिटी चले गए हैं.
अफेयर का मामला आ रहा है सामने: इस मामले में बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह का किसी छात्रा से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. नरेंद्र सिंह ने सुसाइड करने के पहले बुधवार को छात्रा को फोन किया था. इसके बाद छात्रा ने देवेंद्र के दूसरे दोस्त को जानकारी दी. दोस्त भी उसके हॉस्टल पहुंचा. साथ ही उसने पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची थी और कांच तोड़कर देवेंद्र को बाहर निकाला था. इसके बाद उसे अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.