कोटा.नशे के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. और 742 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. जानाकारी मुताबिक सीबीएन की टीम तस्करों का पीछा कर रही थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वाहन को हाइवे के नजदीक ही सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. सीबीएन की टीम ने गाड़ी से 742 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त विकास जोशी ने बताया कि टीम को पहले से सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़ की ओर से कोटा की तरफ भारी मात्रा में डोडा चूरा आ रहा है. ऐसे में टीम 26 अक्टूबर की देर रात करीब एक बजे हैंगिंग ब्रिज के चित्तौड़गढ़ के तरफ के हिस्से मेंखड़ी थी. तभी दो वाहन आए थे, जिनमें से एक वाहन में डोडा चुरा था, और दूसरे में इस गाड़ी को एस्कॉर्टिंग कर रही टीम सवार थी.