राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: नशे के खिलाफ CBN की कार्रवाई, 742 किलो डोडा चूरा बरामद, तस्कर फरार - राजस्थान न्यूज

कोटा में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की और 742 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया. जिसकी कीमत बाजार में 35 लाख रुपये बताई जा रही है

cnb news,  CNB's action against drug addiction in Kota
कोटा में नशे के खिलाफ CNB की कार्रवाई

By

Published : Oct 27, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 9:22 AM IST

कोटा.नशे के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. और 742 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. जानाकारी मुताबिक सीबीएन की टीम तस्करों का पीछा कर रही थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वाहन को हाइवे के नजदीक ही सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. सीबीएन की टीम ने गाड़ी से 742 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त विकास जोशी ने बताया कि टीम को पहले से सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़ की ओर से कोटा की तरफ भारी मात्रा में डोडा चूरा आ रहा है. ऐसे में टीम 26 अक्टूबर की देर रात करीब एक बजे हैंगिंग ब्रिज के चित्तौड़गढ़ के तरफ के हिस्से मेंखड़ी थी. तभी दो वाहन आए थे, जिनमें से एक वाहन में डोडा चुरा था, और दूसरे में इस गाड़ी को एस्कॉर्टिंग कर रही टीम सवार थी.

पढ़ें-कोटा: 9 साल पहले लिपिक ने ली थी 150 रुपये की रिश्वत, अब ACB कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, 30 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

टीम ने एस्कॉर्टिंग कर रही गाड़ी को तो जाने दिया, लेकिन दूसरी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तभी वह सीबीएन टीम की गाड़ी के टक्कर मारती हुई आगे निकल गई. जब उसका पीछा किया, तो वे लोग सतर्क होते हुए गाड़ी को ही हाइवे पर सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इसमें 2 आदमी सवार थे. साथ ही एस्कॉर्टिंग व्हीकल में भी कुछ अन्य लोग सवार थे. सीबीएन के उपायुक्त विकास जोशी का कहना है कि उनकी टीम टोल प्लाजा से लेकर सभी तथ्यों की जांच करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

Last Updated : Oct 28, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details